दबंग दुकानदार ने वृद्ध के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्ज
मारपीट में घायल भोपतपुर निवासी शिवदास मिश्रा
नवाबगंज। भोपतपुर के जेठूपुरवा निवासी शिवदास मिश्रा उम्र लगभग 55 वर्ष ने बताया उसके यहां गन्ना की छिलाई व तंबाकू की गुड़ाई मजदूर कर रहे थे। बीते सोमवार को दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे वह गांव में ही किराना की दुकान पर सामान लेने गया था। मजदूरों के लिए पानी पीने का सामान व आशिकी गुटखा कुल मिलाकर 70 रूपए का सामान दुकानदार से लिया बदले में पांच सौ रुपए का नोट दिया।
पैसा वापस करने के विवाद को लेकर आरोपी दबंग दुकानदार व उसके परिवार के घनश्याम, मोहन, राजेन्द्र व शिव मिश्रा ने गाली गलौज देते हुए लात, मूंका, थप्पड़ व लाठी-डंडे से मारा पीटा। जिससे उसके मुंह में व शरीर में कई जगह चोटें आईं हैं। पीड़ित ने बताया दबंगों के खिलाफ थाने पर तहरीर दिया है।
वहीं इस बावत प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज अरूण कुमार द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर धारा – 323/504/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।