Monday, September 16, 2024
spot_img

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ नोटिस जारी

👉जनपद में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में एक और नोटिस जारी

👉उपजिलाधिकारी ने सांसद कैसरगंज को नोटिस किया जारी, जवाब तलब

👉पूर्वानुमति के बिना वाहनों का काफिला निकालने व धारा 144 के उल्लंघन का प्रकरण

👉थानाध्यक्ष कटरा, परसपुर व करनैलगंज से भी मांगा गया है स्पष्टीकरण
गोंडा। जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का एक और मामला दर्ज किया गया है। उपजिलाधिकारी करनैलगंज की ओर से सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह को गुरुवार को नोटिस जारी किया गया। पूर्वानुमति के बिना एक दर्जन से अधिक वाहनों का काफिला निकालने तथा धारा 144 का उल्लंघन करने के चलते यह कार्यवाही की गई है। उनसे जवाब तलब किया गया है।वहीं, इस प्रकरण में थानाध्यक्ष कटरा, परसपुर व करनैलगंज से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्हें स्पष्ट करना होगा कि उनके क्षेत्रों में धारा 144 के उल्लंघन के संबंध में सूचना उपजिलाधिकारी करनैलगंज के कार्यालय में क्यों उपलब्ध नहीं कराई गई। साथ ही उन्हें इस प्रकरण में विधिक कार्यवाही कर सूचित करने के भी आदेश दिए गए हैं।उपजिलाधिकारी करनैलगंज भारत भार्गव ने बताया कि मीडिया और स्थानीय लोगों के द्वारा क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक वाहनों के काफिला का भ्रमण किए जाने एवं उक्त स्थानों पर भारी मात्रा में भीड़ एकत्रित होने की सूचना प्राप्त हुई।

JOIN

उक्त कार्यक्रमों के लिए प्रशासन के द्वारा कोई अनुमति जारी नहीं की गई है। जबकि, यह संज्ञानित है कि चुनाव एवं त्योहारों के दृष्टिगत क्षेत्र में धारा 144 लागू है जिसके आयोजन के लिए  पूर्वानुमति की आवश्यकता है। इस प्रकरण में एफएसटी टीम को भी जांच कर विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का यह तीसरा बड़ा मामला दर्ज किया गया है इसके पहले सांसद गोंडा कीर्ति वर्धन सिंह व सपा की लोकसभा प्रत्याशी श्रेया वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने स्पष्ट किया है कि जिला प्रशासन आदर्श चुनाव आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु प्रतिबद्ध है। इसके उल्लंघन की दशा में कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति