Thursday, September 12, 2024
spot_img

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आईएमए इकाई के साथ संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

👉मेरा गोण्डा मेरी शान, 20 मई को करें मतदान

गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जनपद के आईएमए इकाई गोण्डा के सभी मतदाता अन्य मतदाताओं को करेंगे जागरूक। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी की एक अनूठी पहल विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आईएमए इकाई गोण्डा के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं बताते चले कि आईएमए इकाई गोण्डा द्वारा जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों एवं मरीजों तथा आमजन मानस को शतप्रतिशत मतदान करने के संबंध में जागरूक करेंगे। आगामी 20 मई को होने वाले मतदान में जनपद के आईएमए इकाई के सदस्यों के द्वारा इस महापर्व में पूरे उत्साह के साथ मतदान में शतप्रतिशत प्रतिभाग किया जायेगा।

JOIN


जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अनूठी पहल पर आईएमए के सभी मतदाता स्वयं मतदान करने के साथ ही साथ अन्य मतदाताओं को बूथ पर जाकर शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि विगत 30 मार्च से निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत वाकथॉन के साथ वृहद कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आईएमए इकाई गोण्डा के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को आगामी 20 मई को जनपद में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में शतप्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि इस महापर्व में जनपद के सभी मतदाताओं को भी शतप्रतिशत मतदान करने लिए जागरूक किया जा रहा है। ताकि जनपद में अधिक से अधिक मतदान हो सके।

कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर डीके राव ने कहा कि हम अपनी पूरी टीम के साथ इस मुहिम को विभिन्न प्रकार से जनपद के समस्त डॉक्टर्स एवं अन्य लोगों तक यह जरूर पहुचायेंगे कि आने वाले 20 मई को सभी लोग अपने मतों का अधिकार शतप्रतिशत प्रयोग करें, और सर्वाधिक मतदान प्रतिशत में जनपद का नाम रोशन करें। वहीं कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने वहां पर उपस्थित सभी लोगों को मतदान की शपथ भी दिलाई। इसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, डिप्टी कलेक्टर नेहा मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आदित्य वर्मा, डाक्टर जय गोविंद, डॉक्टर डीके राव, डॉक्टर सुवर्णा कुमार, सीएचसी अधीक्षक मुजेहना डॉक्टर सुमन मिश्रा, सीएचसी अधीक्षक पण्डरीकृपाल डॉक्टर पूजा जायसवाल, डॉक्टर फारुख सगीर, सहित सभी संबंधित लोग उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा का स्वागत करतीं सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा
JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति