उद्योग लगने से खत्म होगी बेरोजगारी – सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह
नवाबगंज। रायल हेरिटेज होटल कटरा में इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य कर रही है अवस्थापना क्षेत्रों का विकास भी किया जा रहा है।
गांवो से पलायन रुके इसके लिए छोटे शहरों में निवेश जरूरी है। उन्होंने कहा कि गोंडा जिले में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। कृषि आधारित उद्योग, वेयरहाउस आदि क्षेत्रों में निवेश किया जा सकता है। उन्होंने निवेशकों से अपील की है जनपद को उद्योग जगत में अग्रणी स्थान दिलाने के लिए ज्यादा से ज्यादा निवेश करें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि जिले वा मंडल स्तर निवेश के लिए बेहतर माहौल है सभी योजनाएं पोर्टल पर ऑनलाइन है प्रशासन के स्तर पर उद्यमियों की समस्याओं का समाधान करने व उन्हें सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
विद्युत विभाग में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य है इसमें निवेश की अपार संभावनाएं हैं प्रदेश सरकार 35 से 40% सब्सिडी भी प्रदान कर रही है। मंडल में बिजली, पानी, परिवहन, नेट कनेक्टिविटी सरकार की ओर से बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इस दौरान पीडी डीआरडीए चन्द्रशेखर उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर संयुक्त आयुक्त उद्योग सहित खादी ग्रामोद्योग, इंडियन बैंक, श्रम विभाग, विद्युत विभाग और अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।