अयोध्या । शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय जे बी अकादमी मे स्पिक मैके अयोध्या चैप्टर के तत्वावधान मे यू० पी० विरासत श्रृंखला 23 के तहत सितार वादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य कलाकार अंतर्राष्ट्रीय सितार वादक पं० शुभेन्द्र राव थे।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती मंजुला झुनझुनवाला, प्रधानाचार्य डॉ० सुनील कुमार व पं० शुभेन्द्र राव ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय के छात्र ने प्रसिद्ध सितार वादक को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। पं० शुभेन्द्र राव मे सितार पर राग सारंग बजाकर सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया ।
मुख्य कलाकार के साथ जहीन खान ने तबले पर शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद सवाल जवाब कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे छात्रों ने मुख्य कलाकार से सितार से जुड़ी विभिन्न पहलुओं पर प्रश्न करके अपनी जिज्ञासा को शांत किया। कार्यक्रम मे संगीत विभाग के शिक्षकों मे डॉ० अंकित श्रीवास्तव, अनिल मलहोत्रा, पी सी तिवारी, निर्मल स्विन तथा श्याम श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही।
इस अवसर विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती मंजुला झुनझुनवाला, प्रधानाचार्य डा० सुनील कुमार, समस्त शिक्षक व छात्रों के साथ जे बी एन टी टी, वाई वी एम तथा तक्षशिला के छात्रों एवं शिक्षकों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रतिभा सिंह के निर्देशन मे विद्यालय की छात्रा सान्या व दीपांशी ने किया । अंत मे विद्यालय छात्र परिषद के छात्र श्रेयांश कृष्णा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।