रामपथ निर्माण में अब तक 74 करोड़ 19 लाख से ज्यादा का किया जा चुका है भुगतान
अयोध्या । माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार अयोध्या को भव्य स्वरूप प्रदान करने तथा यहां आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराने के दृष्टिगत श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रमुख संपर्क मार्गो यथा रामपथ (सहादतगंज से नया घाट) राम जन्मभूमि पथ (सुग्रीव किला से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक) तथा भक्ति पथ (श्रृंगारहाट से राम जन्मभूमि पर तक) के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य मंडल आयुक्त श्री गौरव दयाल तथा जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार के निर्देशन में तीव्र गति से चल रहा है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि रामपथ (सहादतगंज से नया घाट) के चौड़ीकरण हेतु अब तक 627 बैनामे हो चुके हैं, इन बैनामों में शामिल 936 व्यक्तियों को 47 करोड़ 53 लाख 90 हजार 218 रुपए भूमि का प्रतिकर उनके खाते में प्रदान की जा चुकी है तथा इससे प्रभावित 1631 दुकानदारों/पुनर्वासन प्राप्त व्यक्तियों को 26 करोड़ 65 लाख 48 हजार 279 रुपए की धनराशि उनके खाते में प्रदान की जा चुकी है।
इस प्रकार सहादतगंज से नया घाट तक चौड़ीकरण मार्ग के निर्माण में प्रतिकर एवम् पुनर्वासन हेतु संबंधित दुकानदारों/भू-स्वामियों के खाते में कुल 74 करोड़ 19 लाख 38 हजार 497 रुपए भेजी जा चुकी है। राम पथ के निर्माण संबंधी कार्यों को तीव्र गति से किए जाने के दृष्टिगत पूरे मार्ग में जे.ई., लेखपालों व तहसीलदार की 10 टीमें सर्वे कार्य हेतु लगाई गई हैं। टीमों को कोऑर्डिनेट करने के लिए पांच एसडीएम व तीन एडीएम भी लगाए गए हैं।
पूरे मार्ग में तीव्र गति से मार्ग के निर्माण संबंधी कार्य किए जा रहे हैं। इसी के साथ ही अयोध्या विकास प्राधिकरण की पांच टीमों द्वारा फसाड डिजाइनिंग का प्रारूप भू-स्वामियों एवं दुकानदारों को दिया जा रहा है तथा उन्हें निर्धारित फसाड के अनुरूप दुकानों एवं भवनों का निर्माण करने हेतु समझाया/प्रेरित किया जा रहा है पूरे मार्ग में प्रभावित भूस्वामियों व दुकानदारों द्वारा सहमती के आधार पर तोड़फोड़ का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है तथा विभिन्न दुकानदारों एवं भू स्वामियों द्वारा अपने अपने भवनों का निर्माण निर्धारित फसाड डिजाइन के अनुरूप प्रारंभ कर दिया है।
उक्त पथों से सबंधित सभी कार्यों का मंडल आयुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा नियमित पर्यवेक्षण एवम् अवलोकन किया जा रहा है तथा समय-समय पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं।
अयोध्यालाइव : योगी सरकार बसें यात्रियों को अब धार्मिकता का कराएंगी अहसास https://t.co/Xqz3ppdRRH
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) December 13, 2022