समाधान दिवस में आए 23 मामलों में से दो का निस्तारण
नवाबगंज। शनिवार को आयोजित समाधान दिवस की शुरुआत 10 बजे से हुई। बढ़ रही ठंड के चलते धीरे धीरे फरियादियों का आना शुरू हुआ। अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज अरूण कुमार द्विवेदी ने की। नायब तहसीलदार तरबगंज रंजन वर्मा व चंदन जायसवाल ने फरियादियों की समस्या सुनी। समाधान दिवस में राजस्व के 18 व पुलिस विभाग के 5 मामले आए। जिसमें से एक राजस्व व एक पुलिस के मामले तुरंत निस्तारित किए गए।
राजस्व निरीक्षक परशुराम मिश्र ने बताया कि पूर्व के 8 जमीनी मामलों को निस्तारित किया गया है आज आए जमीनी शिकायती पत्रों को संबंधित हल्का लेखपाल को सौंपा गया है शीघ्र ही वो भी निस्तारित हो जाएगा। समाधान दिवस में उपनिरीक्षक पवन कुमार गिरी, कस्बा इंचार्ज योगेश प्रताप सिंह, सरयूघाट चौकी प्रभारी अभिषेक पांडेय, ढेमवा घाट चौकी इंचार्ज प्रेमचंद गुप्ता, कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज रवींद्र कुमार रमन, उपनिरीक्षक सुनील कुमार, सुनील कुमार सिंह हल्का लेखपाल दिनेश कुमार यादव, संध्या शुक्ला, रामप्रकाश पांडेय, हीरामणि मिश्र, कृष्णा कुमारी, आलोक श्रीवास्तव, विवेक कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
अयोध्यालाइव : योगी सरकार बसें यात्रियों को अब धार्मिकता का कराएंगी अहसास https://t.co/Xqz3ppdRRH
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) December 13, 2022