आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के दृष्टिगत अपर जिला जज ने सभी बैंक शाखाओं के प्रबंधकों के साथ की बैठक
गोंडा। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय के आदेश के क्रम में नितिन श्रीवास्तव, अपर जिला जज / एफटीसी-द्वितीय/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोण्डा की अध्यक्षता में जनपद गोण्डा के लीड बैंक मैनेजर के साथ समस्त मुख्य बैंक शाखा प्रबन्धकों की बैठक आहूत की गयी।
सचिव द्वारा बैठक में उपस्थित लीड बैंक मैनेजर अभिषेक रघुवंशी, इण्डियन बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक अंशू अशल, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के प्रबन्धक राजीव कुमार, पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक अजय कुमार, एक्सिस बैंक, यूनियन बैंक, प्रथमा यू०पी० ग्रामीण बैंक तथा सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया के शाखा प्रबन्धकों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 11 फरवरी,2023 में अधिक से अधिक बैंक ऋण प्रकरणों को चिन्हित कर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया ।
यह भी निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर से ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 11फरवरी,2023 का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करावे। बैठक में उपस्थित शाखा प्रबन्धकों द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अब तक लगभग 13000 बैंक ऋण प्रकरणों को निस्तारण हेतु चिन्हित