सड़क हादसे में एक ही बाइक पर सवार महिला समेत चार घायल
नवाबगंज। कोहरा बना हादसा का कारण, एक ही बाइक पर सवार एक महिला समेत चार को आईं चोटें।सोमवार की रात लगभग 9 बजे नवाबगंज के कटी तिराहे पर एक बाइक पर सवार चार लोग ट्रैक्टर – ट्राली में जा घुसे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर तत्काल पहुंचे प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडेय व अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव ने घायलों को पुलिस की गाड़ी से नवाबगंज सीएचसी पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
घायलों में बाइक चालक अंकित (25) पुत्र नंदराम, मोहित (22) पुत्र बेचन, सनोज (21) पुत्र कालिया व सनोज की पत्नी कुसुमलता (19) निवासी ग्राम गड़हा दलथम्मन थाना पैकोलिया जिला बस्ती के बताए जा रहे हैं। गंभीर रूप से घायल सनोज के पिता संतराम ने बताया गंभीर रूप से घायल बहू और बेटे को गोंडा जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज करूणाकर पांडेय ने कहा बाइक सवार घना कोहरा होने के नाते कटी तिराहा पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसे हैं। बाइक और ट्रैक्टर ट्राली पुलिस के कब्जे में है अभी किसी भी तरफ से तहरीर नहीं मिली है। मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय लोग पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर खूब सराहना करते नजर आए।