नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल के उद्घोष पर जमकर झूमे भक्त गण
श्री कृष्ण के जन्म पर कथा ब्यास ने आनंदातिरेक में नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल के उद्घोष पर जमकर झूमे भक्त गण
रुदौली। रामनगर कालोनी में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथा वाचक स्वामी वेंकट देशाचारी ने श्रीकृष्ण के जन्म प्रसंग पर कथा स्थल पर पूरा उत्सव का वातावरण बना दिया की भागवत प्रेमी भाव विभोर होकर हर्षातिरेक से नृत्य करने से अपने आप को रोक नहीं पाए ।
नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की.. धुन पर भक्त जम कर झूमे। कथा व्यास ने हिरण्य कश्यप व भक्त प्रहलाद के प्रसंग पर विस्तार से कथा सुनाया। साथ ही बामन अवतार, ध्रुव चरित्र, अजामिल के प्रसंग सुना कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कृष्ण जन्म उत्सव के अवसर पर एक छोटे से बच्चे को कृष्ण के रूप में सजाया गया। फिर वासुदेव बने अजय पाल ने एक टोकरी में कृष्ण रूपी अपने बालक को सिर पर लेकर कथा स्थल पर पहुंचे तो जयकारों से कथा स्थल जय कारों से गुंजायमान हो उठा।
श्रोता व भक्त गण बाल कृष्ण को देखने व बधाई देने के लिए उमड़ पड़े। इस अवसर पर आयोजकों की ओर से श्रोताओं व भक्तों के बीच बधाई के रूप में टाफ़ी, चाकलेट, माखन मिश्री व खिलौने का वितरण किया गया। इस अवसर पर नागेंद्र शर्मा , आशुतोष शर्मा, भोलानाथ शर्मा , सुशांमिश्रा, हरिओम कसौधन , अजयपाल, सूरज चौरसिया, राजन मिश्रा, अंकित कसौधन, रितेश शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित हुए ।
भाजयुमो रुदौली देहात मंडल के महामंत्री अतुल पांडेय ने सपत्नीक कथा ब्यास व उनकी पूरी टीम के अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया ।