तहसील तरबगंज बना गौशाला, भाजपा नेता सहित 30 अन्य पर मुकदमा दर्ज
गोंडा। तरबगंज तहसील के नायब नाजिर द्वारा नान बच्चा पाण्डेय सहित 30 अज्ञात लोगों पर पशु क्रूरता अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। तरबगंज थाने पर दर्ज कराए गए मामले में तहसील के नायब नाजिर अजय कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सोमवार को नानबच्चा पाण्डेय उर्फ जीतेन्द्र कुमार पाण्डेय पुत्र आनन्द प्रकाश पाण्डेय निवासी तरबगंज व लगभग 30 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तहसील तरबगंज के तहसील परिसर में एकजुट होकर लाठी व अन्य साधनों से गौवंशों को क्रूरता के साथ दौड़ाकर लगभग दो सौ से अधिक गौवंश तहसील परिसर में बन्द कर दिया गया।
उक्त व्यक्तियों द्वारा तहसील के मुख्य द्वार को घेरकर बन्द करते हुए दिन भर भारी मात्रा मे गौवंशो को भूखा प्यासा रखते हुए क्रूरता की गयी उक्त व्यक्तियों के कृत्य से तहसील के शासकीय कार्य के सुचारू सम्पादन में बाधा पहुंचाई गयी,तहसील मे प्रत्येक कार्य दिवस मे भारी मात्रा आम जनमानस का आना जाना होता है ।
उक्त कृत्य से तहसील में आने वाले वादकारियों तथा आम जनमानस व कार्यरत शासकीय सेवको के जीवन को गौवंशो की चपेट मे आ जाने की संभावना से जीवन का संकट पैदा किया गया साथ ही दो सौ से अधिक संख्या मे गौवंशो को भूखा प्यासा बंद रखने के कारण उक्त व्यक्तियों ने जगह-जगह बाउण्डरी वाल व रेलिंग को गोवंशों के माध्यम से क्षतिग्रस्त कर शासकीय सम्पति को क्षति भी पहुचाई गयी।
प्रभारी निरीक्षक तरबगंज मनोज कुमार पाठक ने बताया तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।