पॉलिसी मेकिंग में समाजशास्त्रियों को बढ़ानी होगी भूमिका: प्रो. आभा चौहान
गोरखपुर। सामाजिक नीतियों के निर्माण में समाजशास्त्रियों की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण हो सकती है। समाजशास्त्र की भूमिका बने रहने से डेवलपमेंटल पॉलिसी में अधिक संवेदनशीलता आएगी। समाजशास्त्री नए परिप्रेक्ष्य एवं क्षेत्रीय दृष्टि से किये गए अध्ययनों के आधार पर नीतियों को प्रस्तावित कर सकता है, जिसका क्रियान्वयन सुगम और परिणाम समाज के लिए अधिक लाभदायक होगा।
कार्यक्रम का संचालन सह समन्वयक डॉ. मनीष पाण्डेय ने किया। आभार ज्ञापन डॉ. अनुराग द्विवेदी ने किया।
For You