लोकसभा चुनाव में बसपा से ताल ठोंक सकते हैं रुश्दी मियां
रुदौली(अयोध्या) । पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां अगले साल होने वाले लोक सभा चुनाव में बसपा से ताल ठोंक सकते हैं। रुश्दी मियां के एक बेहद करीबी समर्थक ने बातचीत में बताया कि पिछ्ले वर्ष हुए विधान सभा चुनाव में रुश्दी मियां ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दमदारी से चुनाव लड़कर अपने आलोचकों का मुंह बन्द कर अपनी ताकत का एहसास करा दिया था।यही नही पूरे लोकसभा क्षेत्र के बसपा के समस्त विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशियों में सबसे शानदार प्रदर्शन रुश्दी मियां का ही था।
बसपा के एक बड़े नेता ने बताया कि अन्दर खाने बसपा और कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के बीच गठबंधन की बात चल रही है।बसपा के एक नेता का अनुमान है कि समझौते के तहत बसपा फैजाबाद और अम्बेडकर नगर लोक सभा सीट पर अपना दावा मजबूती से ठोंकेगी।ऐसे स्थिति में रुश्दी मियां मजबूत दावेदार के रुप में उभर कर सामने आ सकते हैं।
रुश्दी मियां इस सम्बन्ध अपने समर्थकों से क्रमवार रायसुमारी भी कर रहे हैं।फिलहाल अभी तो इस तरह के कयास रुश्दी मियां के समर्थक लगा रहे हैं।फिलहाल अगले कुछ महीनों के बाद सही तस्वीर उभर कर सामने आयेगी।