विद्यालय जा रही कक्षा 11 की छात्रा से दबंग युवक ने अश्लीलता करते हुए की मारपीट ,पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा आरोपियों की तलाश जारी
मिल्कीपुर(अयोध्या)। विद्यालय से घर जा रही कक्षा 11 की छात्रा को रास्ते में रोककर दबंग युवक ने गाली गलौज करते हुए छात्रा को थप्पड़ से जमकर पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल । पीड़िता छात्रा ने परिजनों के साथ कुमारगंज थाने पहुंचकर दी तहरीर पुलिस कार्यवाही में जुटी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत कुमारगंज थाना क्षेत्र के अमावा छीटन गांव की एक कक्षा 11 की छात्रा शनिवार की सुबह लगभग 8:30 बजे घर से विद्यालय साइकिल से जा रही थी,
जैसे ही काली माई स्थान के पास पहुंची ही थी के पहले से ही रास्ते में पड़ोसी गांव पिठला के दबंग सूरज सिंह पुत्र हरिभान सिंह अपने अन्य दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल से खड़े थे। जैसे ही छात्रा उनके करीब पहुंची सूरज सिंह ने रोककर छात्रा के बाल को पकड़कर गाली गलौज करते हुए थपड़ों से मारना पीटना शुरू कर दिया था । पिठला गांव निवासी कक्षा सात में पढ़ने वाला छात्र शहजाद ने घटना के दौरान पूरा वीडियो अपनी मोबाइल में बना लिया था।
पूरे घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा जिसके बाद पीड़ित छात्रा घर पहुंचने पर आपबीती परिजनों को बताई परिजनों ने छात्रा को लेकर कुमारगंज थाने पहुंचकर आरोपी युवक सूरज सिहं व दो अन्य युवक नाम पता अज्ञात के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। शिकायती प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वही वीडियो बनाने वाले कक्षा 7 के छात्र शहजाद को भी पुलिस थाने ले आई है ।पुलिस का कहना है कि शाहजाद ने वीडियो बनाया था इसकी सुरक्षा के लिए इसको थाने पर लाया गया है। इसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होनी है।
क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 354, 504, 506, 342 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसमें से दो आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया है। मुख्य आरोपी सूरज सिंह अभी फरार चल रहा है पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ALSO READ
प्रभु राम के आशीर्वाद से हो रहे त्रेता की अयोध्या के दर्शनः पीएम मोदी
: https://www.ayodhyalive.com/anganwadi-center…ment-of-children/
15 लाख 76 हजार दीपों का प्रज्जवलन कर बना वल्र्ड रिकार्ड
आयुर्वेद कैसे काम करता है – क्या है तीन दोष ?
दुनिया के इन देशों में भी भारत की तरह मनाई जाती है दीपावली
सम्पूर्ण भोजन के साथ अपने बच्चे का पूर्ण विकास सुनिश्चित करें : आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे
वजन कम करने में कारगर हे ये आयुर्वेदिक औषधियाँ :आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे
सोने से पहले पैरों की मालिश करेंगे तो होंगें ये लाभ: आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे
कुलपति अवध विश्वविद्यालय के कथित आदेश के खिलाफ मुखर हुआ एडेड डिग्री कालेज स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ
अयोध्या में श्री राम मंदिर तक जाने वाली सड़क चौड़ीकरण के लिए मकानों और दुकानों का ध्वस्तीकरण शुरू
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि परिसर के विकास की योजनाओं में किया बड़ा बदलाव
पत्रकार को धमकी देना पुलिस पुत्र को पड़ा महंगा
बीएचयू : शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए संस्थानों को आकांक्षी होने के साथ साथ स्वयं को करना होगा तैयार
राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा को 21वीं सदी के आधुनिक विचारों से जोड़ना : PM मोदी
प्रवेश सम्बधित समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मिल रही सब्सिडी, बिजली बिल का झंझट खत्म
बीएचयू : कालाजार को खत्म करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण खोज
नेपाल के लोगों का मातृत्व डीएनए भारत और तिब्बत के साथ सम्बंधितः सीसीएमबी व बीएचयू का संयुक्त शोध