पलिया जगमोहन सिंह गांव में भव्य होली मिलन एवं सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मिल्कीपुर(अयोध्या)। मिल्कीपुर के पलिया जगमोहन सिंह गांव में सुशील मिश्रा के बाग में आयोजित होली मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में भाजपाइयों ने अवधी लोक कलाकारों के संग जमकर होली खेली।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अधक्ष संजीव सिंह व पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी तथा अध्यक्षता सुशील मिश्रा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहाकि होली का पर्व हमें राग द्वेष, ऊंच-नीच जात पात आदि की भावना से ऊपर उठकर आपसी प्रेम,शांति,सद्भाव और भाईचारा कायम करने की सीख देता है।
इस मौके पर हमे आपसी मतभेद को भुलाकर एक हो जाना चाहिए।हम लोग सनातन धर्म को मानने वाले हैं और सनातन धर्म वसुदेव कुटुंबकम की भावना से कार्य करता है और पूरे विश्व को अपना परिवार मानते हुए सबके कल्याण की बात करता है।पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने मिल्कीपुर के कार्यकर्ताओं के बीच लोक कलाकारों संग जमकर होली खेला और सभी को काव्य पाठ करते हुए होली की बधाई दिया।
इसके साथ ही पूर्व विधायक ने मिल्कीपुर की जनता को अपना परिवार बताया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष शुक्ला,भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू,ग्राम प्रधान विजय सिंह राजू,लल्लन दुबे,गजेंद्र सिंह गुड्डू,कैलाश जायसवाल,बंटी श्रीवास्तव,नव भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा,अवधी लोक गायक रवि भट्ट देवा,विवेक पांडेय,विनय सिंह राणा,सुरजीत सिंह,शिव कुमार सिंह,कृष्ण कुमार तिवारी,आनंद सिंह,संजय तिवारी,अजय विक्रम सिंह, सत्यप्रकाश शुक्ला,दान बहादुर रावत, रवींद्र मिश्रा उर्फ गुड्डू मिश्रा,श्रीराम कोरी,मिश्रीलाल,विवेक पांडेय बब्बू,मुकेश पंडित समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।