Wednesday, October 9, 2024
spot_img

उ.प्र में गंगा के जल की गुणवत्ता में हुआ सुधार, वापस आ रहीं डॉल्फिन

69 / 100

उ.प्र में गंगा के जल की गुणवत्ता में हुआ सुधार, वापस आ रहीं डॉल्फिन

नमामि गंगे के तहत उत्तर प्रदेश में 23 परियोजनाएं हुईं पूरी, प्रतिदिन 460 मिलियन लीटर अपशिष्ट जल को गंगा में बहने से रोका जा रहा

कई स्थानों पर पानी की गुणवत्ता में हुआ उल्लेखनीय सुधार, बृजघाट और नरौरा, कानपुर, मिर्जापुर और वाराणसी के बीच साफ पानी की सूचक बनी गंगा डॉल्फिन

लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत शुरू की गईं विभिन्न परियोजनाओं के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। गंगा में प्रदूषण की वजह से जो डॉल्फिन गायब हो रहीं थीं, अब वही डॉल्फिन गंगा के जल की गुणवत्ता में सुधार होने की वजह से वापस आने लगी हैं।

बृजघाट, नरौरा, कानपुर, मिर्जापुर, वाराणसी में डॉल्फिन को प्रजनन करते हुए भी देखा गया है, जिससे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यहां इनकेर संख्या में और भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। फिलहाल, उत्तर-प्रदेश में गंगा में डॉल्फिन की आबादी 600 के आसपास होने का अनुमान लगाया गया है।

उल्लेनखनीय है कि नमामि गंगे कार्यक्रम केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्‍ट है। उत्तर-प्रदेश में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां 2014 से अब तक पूरी हुईं 23 परियोजनाओं के द्वारा 460 एमएलडी से अधिक सीवेज को गंगा में प्रवाहित होने से रोका जा रहा है।

इसी कार्यक्रम के तहत सितंबर 2022 से दिसंबर 2022 के बीच झांसी, कानपुर, उन्नाव, शुक्लागंज, सुल्तानपुर बुढ़ाना, जौनपुर और बागपत में 2304.55 करोड़ रुपए की लागत से लगभग 33 एमएलडी (दुरुस्त किए गए 130 एमएलडी सहित) की अतिरिक्त उपचार क्षमता भी बनाई जाएगी।

उम्मीद जताई गई है कि दिसंबर 2022 तक पूरे गंगा बेसिन में प्रतिदिन 1336 मिलियन लीटर की उपचार क्षमता का निर्माण किया जाएगा। 2022 में कुल सीवेज शोधन क्षमता निर्माण 2109 एमएलडी होगा, जो इस बात को दर्शाता है कि नमामि गंगे के तहत युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है।

डीओ, बीओडी और एफसी मापदंडों में हुआ काफी सुधार…

उत्तर-प्रदेश में 20 स्थानों पर 2014 से 2022 की अवधि के दौरान नदी के पानी की गुणवत्ता के आकलन से पता चला है कि घुलित ऑक्सीेजन (डीओ), बॉयोकेमिकल डिमांड (बीओडी) और फेकल कोलीफॉर्म (एफसी) जैसे मापदंडों में काफी सुधार हुआ है।

जांच में पाया गया कि 20 स्थानों पर पीएच (पानी कितना अम्लीय है) स्नान के लिए पानी की गुणवत्ता के मानदंडों को पूरा करता है, जबकि डीओ, बीओडी और एफसी में 20 में से क्रमश: 16, 14 अैर 18 स्थानों पर सुधार हुआ है। कन्नौज से वाराणसी तक नदी के प्रदूषित खंड की बात करें तो बीओडी में वर्ष 2015 में 3.8-16.9 मिलीग्राम/एल के मुकाबले 2022 में 2.5-4.3 मिलीग्राम/ एल तक का बेहतरीन सुधार दर्ज किया गया है। एक्सपर्ट्स के अनुसार बीओडी जितना कम होगा, पानी की गुणवत्ता अधिक बेहतर होगी।

संगम में प्रदूषण कम करने के लिए महत्वापूर्ण रहा मिशन मोड कार्यक्रम…..

उत्तर प्रदेश के शहरों में कुछ प्रमुख उपलब्धियों में संगम में प्रदूषण को कम करने के लिए अर्ध कुंभ 2019 से पहले मिशन मोड पर प्रयागराज से पहले स्वीकृत परियोजनाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अर्धकुंभ में 20 करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा नदी में लगाकर पाया कि पानी की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।

वाराणसी में भी, दीनापुर में 140 एमएलडी एसटीपी की लंबे समय से लंबित परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा चुका है। रमना में 50 एमएलडी एसटीपी भी हाइब्रिड एन्युटी मोड के तहत रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया था और अब इसे चालू किया जा चुका है। कानपुर में 80 एमएलडी अनुपचारित सीवेज को गंगा नदी में ले जाने वाले सीसामऊ नाले को टैप किया जा चुका है और इसे एनएमसीजी द्वारा उचित योजना और निष्पादन के माध्यम से मौजूदा एसटीपी में जोड़ दिया गया है।

गंगा नदी को जीवंत करने के मकसद से शुरू किया गया नमामि गंगे कार्यक्रम….

नमामि गंगे कार्यक्रम 2015 में एक एकीकृत दृष्टिकोण अपनाकर गंगा नदी को जीवंत करने के मकसद से शुरू किया गया था। स्वच्छ गंगा मिशन को देखने के तरीके में आमूलचूल परिवर्तन लाने के लिए नीतिगत निर्णय लिए गए। गंगा नदी में बहने वाले नालों को टैप करके सीवेज के अवरोधन और डायवर्जन पर ध्याबन केन्द्रित किया गया था।

पुनर्वास और नवनिर्मित सीवरेज बुनियादी ढांचे दोनों के लिए संचालन और रख-रखाव की अवधि को 15 वर्ष तक बढ़ा दिया गया है।
बता दें कि भारत में जल क्षेत्र के इतिहास में एक वाटरशेड हाइब्रिड एन्युेटी मोड (एचएएम) और वन-सिटी-वन ऑपरेटर के तहत एसटीपी का निर्माण किया जा रहा है ताकि प्रदर्शन जवाबदेही सुनिश्चित हो सके। वन-सिटी-वन-ऑपरेटर योजना के तहत एक ऑपरेटर द्वारा पूरे शहर के लिए संपत्ति के रख-रखाव, पुनर्वास,नए निर्माण आदि की परिकल्पना की गई है।

ALSO READ

प्रभु राम के आशीर्वाद से हो रहे त्रेता की अयोध्या के दर्शनः पीएम मोदी

: https://www.ayodhyalive.com/anganwadi-center…ment-of-children/ ‎

15 लाख 76 हजार दीपों का प्रज्जवलन कर बना वल्र्ड रिकार्ड

आयुर्वेद कैसे काम करता है – क्या है तीन दोष ?

दुनिया के इन देशों में भी भारत की तरह मनाई जाती है दीपावली

सम्पूर्ण भोजन के साथ अपने बच्चे का पूर्ण विकास सुनिश्चित करें : आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे 

वजन कम करने में कारगर हे ये आयुर्वेदिक औषधियाँ :आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे

सोने से पहले पैरों की मालिश करेंगे तो होंगें ये लाभ: आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे

कुलपति अवध विश्वविद्यालय के कथित आदेश के खिलाफ मुखर हुआ एडेड डिग्री कालेज स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ

अयोध्या में श्री राम मंदिर तक जाने वाली सड़क चौड़ीकरण के लिए मकानों और दुकानों का ध्वस्तीकरण शुरू

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि परिसर के विकास की योजनाओं में किया बड़ा बदलाव

पत्रकार को धमकी देना पुलिस पुत्र को पड़ा महंगा

बीएचयू : शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए संस्थानों को आकांक्षी होने के साथ साथ स्वयं को करना होगा तैयार

राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा को 21वीं सदी के आधुनिक विचारों से जोड़ना : PM मोदी

प्रवेश सम्बधित समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मिल रही सब्सिडी, बिजली बिल का झंझट खत्म

बीएचयू : कालाजार को खत्म करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण खोज

नेपाल के लोगों का मातृत्व डीएनए भारत और तिब्बत के साथ सम्बंधितः सीसीएमबी व बीएचयू का संयुक्त शोध

JOIN

 

 

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति