डीएम ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु की बैठक
पवित्र कार्तिक पूर्णिमा स्नान दिनांक 07 नवम्बर सायं 03ः37 बजे से प्रारम्भ होकर 08 नवम्बर 2022 को सायं 03ः33 बजे तक सम्पन्न होगा
अयोध्या : पवित्र कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दृष्टिगत जिलाधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि मेला नियंत्रण कक्ष की स्थापना अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय चौधरी चरण सिंह घाट के निकट, अयोध्या में किया गया है। मेला नियंत्रण कक्ष पर टेलीफोन की व्यवस्था रहेगी जिसका नम्बर 05278-232046 तथा मोबाइल नम्बर 9120989195 है। उन्होंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मेला क्षेत्र को कुल पांच जोन यथा-प्रथम घाट जोन, द्वितीय श्री नागेश्वर नाथ जोन, तृतीय श्री हनुमानगढ़ी जोन, चतुर्थ कनक भवन जोन, पंचम यातायात/भीड़ नियंत्रण जोन तथा गुप्तारघाट जोन में बांटा गया है।
जिसमें प्रथम जोन का सुपर जोनल मजिस्ट्रेट श्री प्रभाकान्त अवस्थी अपर जिला मजिस्ट्रेट (एल0/ए0) अयोध्या 9454417154, जोनल मजिस्ट्रेट भान सिंह डिप्टी कलेक्टर 6397769824 व जोनल पुलिस अधिकारी विशाल यादव अपर पुलिस अधीक्षक सी0बी0सी0आई0डी0(प्रथम पाली), दुर्गेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हरदोई (द्वितीय पाली), द्वितीय श्री नागेश्वर नाथ जोन का सुपर जोनल मजिस्ट्रेट श्री ओ0पी0 गुप्ता उप संचालक चकबंदी अयोध्या 9415192863 (मय अधीनस्थों) व जोनल मजिस्ट्रेट राजेश कुमार पांडेय, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी अयोध्या 9839480136 ,
जोनल पुलिस अधिकारी संजय राय अपर पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर (प्रथम पाली), सुरेन्द्र प्रताप सिंह 20वी वाहिनी पी0ए0सी0 (द्वितीय पाली), तृतीय श्री हनुमानगढ़ी जोन का सुपर जोनल मजिस्ट्रेट महेन्द्र कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अयोध्या 9454417612 व जोनल मजिस्ट्रेट अंशुमान सिंह डिप्टी कलेक्टर अयोध्या 9945822857, जोनल पुलिस अधिकारी पूणेन्दु सिंह अपर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी (प्रथम पाली), बलरामाचारी दूबे उप सेनानायक 20वी वाहिनी पी0ए0सी0 (द्वितीय पाली), जोन चतुर्थ कनक भवन का जोनल मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह डिप्टी कलेक्टर अयोध्या 9918737117 व सब जोनल मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद यादव उपनिदेशक पर्यटन अयोध्या 8004377220, जोनल पुलिस अधिकारी लल्लन यादव पुलिस उपाधीक्षक पी0टी0सी0 सुल्तानपुर,
पंचम जोन यातायात/भीड़ नियंत्रण जोन का जोनल मजिस्ट्रेट श्री राजेश उपाध्याय, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप निर्माण खण्ड 9454414646, जोनल पुलिस अधिकारी हरेन्द्र कुमार अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी (प्रथम पाली) व श्री आर0पी0 यादव अपर पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण सीतापुर (द्वितीय पाली) तथा गुप्तारघाट जोन का जोनल मजिस्ट्रेट अरविन्द कुमार द्विवेदी नगर मजिस्ट्रेट अयोध्या 9454416111 जोनल पुलिस अधिकारी शैलेन्द्र सिंह क्षेत्राधिकारी नगर को तैनात किया गया है।
इसके अतिरिक्त सभी जोन में सेक्टर मजिस्ट्रेट व आरक्षित मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये है तथा मेला क्षेत्र में ‘‘मे आई हेल्प यू बूथ‘‘ व्यवस्था का प्रभारी विनय कुमार चतुर्वेदी जिला युवा कल्याण अधिकारी अयोध्या 9565355722 को बनाया गया है।
सभी जोनल/सेक्टर में मजिस्ट्रेटों के साथ पुलिस विभाग के भी काउंटर पार्ट्स तैनात किये गये है। केन्द्रीय मेला नियंत्रण कक्ष (अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय अयोध्या) में प्रातः 6 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक श्री संजय कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी कोआपरेटिव 9839393910 व डा0 हर्ष कुमार मिश्रा आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी पूराबाजार तथा अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक डा0 राम दास आयुर्वेद चिकित्सक 9453051830 व डा0 आशुतोष राय होम्योपैथ चिकित्सा अधिकारी तथा रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डा0 कल्लू आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी अयोध्या 9838159221 इसके अलावा मेला नियंत्रण कक्ष अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में 05 आरक्षित मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये है।
ALSO READ
प्रभु राम के आशीर्वाद से हो रहे त्रेता की अयोध्या के दर्शनः पीएम मोदी
: https://www.ayodhyalive.com/anganwadi-center…ment-of-children/
15 लाख 76 हजार दीपों का प्रज्जवलन कर बना वल्र्ड रिकार्ड
आयुर्वेद कैसे काम करता है – क्या है तीन दोष ?
दुनिया के इन देशों में भी भारत की तरह मनाई जाती है दीपावली
सम्पूर्ण भोजन के साथ अपने बच्चे का पूर्ण विकास सुनिश्चित करें : आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे
वजन कम करने में कारगर हे ये आयुर्वेदिक औषधियाँ :आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे
सोने से पहले पैरों की मालिश करेंगे तो होंगें ये लाभ: आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे
कुलपति अवध विश्वविद्यालय के कथित आदेश के खिलाफ मुखर हुआ एडेड डिग्री कालेज स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ
अयोध्या में श्री राम मंदिर तक जाने वाली सड़क चौड़ीकरण के लिए मकानों और दुकानों का ध्वस्तीकरण शुरू
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि परिसर के विकास की योजनाओं में किया बड़ा बदलाव
पत्रकार को धमकी देना पुलिस पुत्र को पड़ा महंगा
बीएचयू : शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए संस्थानों को आकांक्षी होने के साथ साथ स्वयं को करना होगा तैयार
राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा को 21वीं सदी के आधुनिक विचारों से जोड़ना : PM मोदी
प्रवेश सम्बधित समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मिल रही सब्सिडी, बिजली बिल का झंझट खत्म
बीएचयू : कालाजार को खत्म करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण खोज
नेपाल के लोगों का मातृत्व डीएनए भारत और तिब्बत के साथ सम्बंधितः सीसीएमबी व बीएचयू का संयुक्त शोध