मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने अयोध्या शोध संस्थान तुलसी स्मारक भवन का आधुनीकरण एवम निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
अयोध्या : मंडलायुक्त नवदीप रिणवा द्वारा अयोध्या शोध संस्थान तुलसी स्मारक भवन का आधुनीकरण एवम निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया । सर्वप्रथम आयुक्त महोदय ने भवन की निर्माणाधीन सीवेज लाइन का देखी तत्पश्चात भूतल पर निर्माणाधीन राज्यवार कला वीथिका प्रदर्शनी कक्ष का निरीक्षण किया, कक्ष में रखी प्रसिद्ध मूर्तिकार एम. भूपति द्वारा निर्मित भव्य कोदण्ड राम की मूर्ति का अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि जो भी प्रदर्शनी हेतु उपलब्ध सामग्रियां है उन्हें निर्माण पूर्ण होने तक ऐसे स्थान रखा जाए जहाँ से अयोध्या आने वाले श्रद्धालु अवलोकन कर लुफ्त उठा सके। मंडलायुक्त ने भवन के अंडरग्राउंड में निर्माणाधीन लाइब्रेरी देखी तथा ऊपर जाने के लिए सीढियो में सुरक्षा के दृष्टिगत रेलिंग नही होने पर कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि से इस सम्वन्ध में जानकारी पर बताया गया कि रेलिंग का इस्टीमेट में नही होने के कारण बनाई नही गई है जिस पर मंडलायुक्त ने कहा कि सीढियो पर रेलिंग तो सुरक्षा के दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है
जिसे बनवाया जाना नितांत आवश्यक है जिस पर उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को तत्काल निर्माण करने के निर्देश दिए ।उन्होंने कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों से कहा कि निर्माणकार्य फेज वाइस (तल वार)किया जाए तथा जो भी तल का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाये उसे विभाग को उपयोग हेतु उपलब्ध करा दिए जाय। इसके पश्चात उन्होंने प्रथम तल पर स्थित निदेशक अयोध्या शोध संस्थान के कार्यालय का निरीक्षण किया तथा कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की व इसी तल पर निर्माणाधीन तुलसी प्रेक्षागृह का अवलोकन किया तथा जल्द से जल्द सभी कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अयोध्या शोध के निदेशक लवकुश द्विवेदी सहित सम्बन्धित विभाग अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
ALSO READ
प्रभु राम के आशीर्वाद से हो रहे त्रेता की अयोध्या के दर्शनः पीएम मोदी
: https://www.ayodhyalive.com/anganwadi-center…ment-of-children/
15 लाख 76 हजार दीपों का प्रज्जवलन कर बना वल्र्ड रिकार्ड
आयुर्वेद कैसे काम करता है – क्या है तीन दोष ?
दुनिया के इन देशों में भी भारत की तरह मनाई जाती है दीपावली
सम्पूर्ण भोजन के साथ अपने बच्चे का पूर्ण विकास सुनिश्चित करें : आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे
वजन कम करने में कारगर हे ये आयुर्वेदिक औषधियाँ :आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे
सोने से पहले पैरों की मालिश करेंगे तो होंगें ये लाभ: आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे
कुलपति अवध विश्वविद्यालय के कथित आदेश के खिलाफ मुखर हुआ एडेड डिग्री कालेज स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ
अयोध्या में श्री राम मंदिर तक जाने वाली सड़क चौड़ीकरण के लिए मकानों और दुकानों का ध्वस्तीकरण शुरू
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि परिसर के विकास की योजनाओं में किया बड़ा बदलाव
पत्रकार को धमकी देना पुलिस पुत्र को पड़ा महंगा
बीएचयू : शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए संस्थानों को आकांक्षी होने के साथ साथ स्वयं को करना होगा तैयार
राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा को 21वीं सदी के आधुनिक विचारों से जोड़ना : PM मोदी
प्रवेश सम्बधित समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मिल रही सब्सिडी, बिजली बिल का झंझट खत्म
बीएचयू : कालाजार को खत्म करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण खोज
नेपाल के लोगों का मातृत्व डीएनए भारत और तिब्बत के साथ सम्बंधितः सीसीएमबी व बीएचयू का संयुक्त शोध