विकास कार्यक्रमों एवं निर्माण परियोजनाओं को मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ प्रत्येक दशा में समय से पूर्ण कराया जाए : मुख्यमंत्री
विकास कार्यक्रमों एवं निर्माण परियोजनाओं को मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ प्रत्येक दशा में समय से पूर्ण कराया जाए : मुख्यमंत्री
नगर निगम के कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि समस्याओं के दृष्टिगत यह स्पष्ट हो रहा है कि अधिकारी क्षेत्रों में भ्रमण नहीं करते। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर निगम के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से भ्रमण करें और समस्याओं का उसी दिन समाधान सुनिश्चित कराएं। नगर आयुक्त स्वयं क्षेत्रों का भ्रमण कर अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे भ्रमण एवं कार्यवाही पर निगरानी रखे। मुख्यमंत्री ने प्रयागराज की तर्ज पर प्रत्येक घाट के अनुसार नावों का रेट निर्धारित करने का निर्देश दिया। गंगा में गहरे स्थानों पर साइन इन लगाने के साथ ही कोई भी नाविक शराब पीकर नाव का संचालन न करें, यह सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया। नावों पर क्षमता से अधिक लोगों को न बैठाए जाने पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने शत-प्रतिशत नाव को सीएनजी में कन्वर्ट कराए जाने को कहा ।
कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि बाबतपुर, गोदौलिया, अस्सी घाट व श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पर्यटन सूचना केंद्र संचालित कर दिए गए हैं। अन्य मंदिरों में भी यह व्यवस्था की जाएगी। बताया गया कि पर्यटकों की सुविधाओं के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा एक वेबसाइट का भी निर्माण कराया जा रहा है। जिससे काशी के संबंध में पर्यटकों को भरपूर जानकारी प्राप्त हो सकेगी। रेलवे द्वारा रेल यात्रियों को उपलब्ध कराए जाने वाले भोज्य पदार्थों की गुणवत्ता की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने गुणवत्ता युक्त भोज्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु रेलवे के अधिकारियों से वार्ता कर सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया।
For You