इंटरनेट का अत्यधिक प्रयोग से आम जीवन प्रभावितः डाॅ0 पारूल
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 27 वें दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में दीक्षांत सप्ताह के अन्तर्गत व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को राजर्षि दशरथ राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अयोध्या की मनोचिकित्सक डाॅ. पारूल सक्सेना ने इंटरनेट का लत एवं उसके दुनिया भर में दुष्परिणाम विषय पर बोलते हुए कहा कि इंटरनेट का अत्यधिक प्रयोग से आम जीवन प्रभावित हो रहा है।
इससे युवाओं में मन विकृतियां उत्पन्न हो रही हैं। युवाओं में अवसाद, चिड़चिड़ापन एवं अनिद्रा से कार्य क्षमता भी दिनोंदिन प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को इंटरनेट की लत नहीं डालनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के समन्वयक प्रो. अनूप कुमार ने की।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 प्रतिभा त्रिपाठी ने किया। अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सरिता पाठक द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।