राज्य चुनाव आयोग के नियमो को ताख पर रख वोटर लिस्टो मे बडी हेरा फेरी : समाजवादी पार्टी
अयोध्या । समाजवादी पार्टी की आज सम्पन्न हुई नगर निकाय चुनाव की प्रेसकांफ्रेंस मे नगर अध्यक्ष ने भाजपा व प्रशासन को आडे हाथ लेते हुए संबोधित किया कि नगर निकाय चुनाव मे बडे स्तर पर धाँधले बाजी की जा रही है । वोटर लिस्ट का कार्य बिना किसी जाँच पडताल के किया जा रहा है ।
सपा की ओर से आपत्ति दर्ज कराए जाने के वावजूद कोई कार्यवाही नही की जा रही है । बात को बढाते हुए उन्होने बताया कि नगर के कई वार्ड ऐसे है जिने शामिल मोहल्लो के बीच 4 कि0मी तक का फासला है । शमसुद्दिनपुर का जीकर करते हुए उन्होने बताया कि इसके पास के मिर्जापुर माफी को गंजा वार्ड मे जोडा गया बै जो मिर्जापुर माफी से लगभग 4 कि0मी पजता है तथा वहाँ जाने के लिए बीच मे कोई संपर्क मार्ग नही है क्योंकि वह स्थान हवाई अड्डे मे आता है जिसके कारण अवध यूनिवर्सिटी से हो कर गंजा जाना पडेगा ।
नगर के प्रशासन के मिलीभगत की एक ऑडियो क्लिप सुनवाते हुए बताया कि किस प्रकार भाजपा के एक नेता बी एल ओ और सुपरवाइज़र को वोटर लिस्ट के नाम को काटे जाने का निर्देश दे रहें है । प्रशासन के निकम्मे अधिकारीयों को भ्रष्टाचार मे लिप्त बताते हुए उन्होने जाँच की माँग की है । इस अवसर पर सपा के नगर महासचिव व अन्य लोग मौजुद रहे ।