हाउस टैक्स हाफ वाटर टेक्स माफ के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी आप : हैदर अली
रुदौली(अयोध्या) । रूदौली नगर पालिका परिषद चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस ली है। शनिवार को आम आदमी पार्टी की एक बैठक रुदौली नगर में जिला उपाध्यक्ष हैदर अली ने आयोजित की।
बैठक में आपकी नगर पालिका पार्टी प्रत्याशी नसरीन बानो को हाजी कुद्दूस अहमद ने माला पहनाकर स्वागत किया।आयोजित बैठक में जिला उपाध्यक्ष हैदर अली ने कहा कि पार्टी निकाय चुनाव में हाउस टैक्स हाफ व वाटर टैक्स माफ के मुद्दे पर लड़ेगी।
रूदौली नगर पालिका निकाय के प्रभारी मो.अफ़जाल के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया।आज की बैठक में रूदौली नगर पालिका निकाय कमेटी में हाजी कुद्दूस अहमद,परवेज़ अहमद,मो0 वसीम व मो,आमिर आदि को सदस्य बनाया गया।जिला उपाध्यक्ष हैदर अली ने बताया की रुदौली नगर में चलाए गए सदस्यता अभियान में कई लोगो ने आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
नगर पालिका परिषद की पार्टी प्रत्याशी नसरीन बानो उपस्थित लोगों को दिल्ली सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी दी।उक्त अवसर पर रूदौली नगर पालिका निकाय कमेटी के नन्हे अली,हाजी कुद्दूस अहमद,परवेज़ अहमद,मो0 वसीम व मो0 आमिर सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।