बीएचयू में अनुशासनहीनता पर 4 छात्र निलंबित, 19 को चेतावनी
वाराणसी। कुलसचिव (शिक्षण) कार्यालय ने सूचित किया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए चार विद्यार्थियों को छः महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है तथा 19 विद्यार्थियों को चेतावनी जारी की गई है। कुलसचिव (शिक्षण) कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार मुख्य आरक्षाधिकारी द्वारा साइबर लाईब्रेरी में हुई कथित मारपीट की घटना, केन्द्रीय कार्यालय के द्वार को जबरन बंद कराने के प्रयास तथा पुस्तकालय का ताला जबरन तोड़ने के प्रयास, की घटनाआंे के बारे में विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया गया था। इन घटनाओं कि रिपोर्ट विद्यार्थियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए गठित स्थायी समिति को भेजी गई थी।
इन मामलों में समिति की अनुशंसा के आधार पर श्री श्वेतम उपाध्याय (बी.ए. (ऑनर्स), कला संकाय), श्री बिट्टू बाबू (बी.ए. (ऑनर्स), कला संकाय), श्री अंकित पाल (बी.ए. (ऑनर्स), कला संकाय) तथा श्री रौनक मिश्रा (बी.ए. (ऑनर्स), कला संकाय) को 6 महीने के लिए विश्वविद्यालय की सभी सुविधाओ से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित विद्यार्थी अपनी सेमेस्टर परीक्षाओं में भाग नही ले पाएंगे।
समिति की अनुशंसा के आधार पर कुलपति जी द्वारा श्री सोनू कुमार (बी.ए. (ऑनर्स), सामाजिक विज्ञान संकाय), श्री सचिन वर्मा (बी.ए. (ऑनर्स), कला संकाय), श्री विकास कुमार (बी.ए. (ऑनर्स), कला संकाय), श्री अविनाश सिंह, (बी.ए. (ऑनर्स), कला संकाय), श्री अभिषेक चंदेल (बी.ए. (ऑनर्स), सामाजिक विज्ञान संकाय), श्री विनित मिश्रा (बी.ए. (ऑनर्स), कला संकाय), श्री अमन सिंह (बी.ए. (ऑनर्स), कला संकाय), श्री शैलेश सिंह (बी.ए. (ऑनर्स), कला संकाय), श्री ऋषव राज (बी.ए. (ऑनर्स), कला संकाय), श्री हर्षित गुप्ता (बी.ए. (ऑनर्स), कला संकाय), श्री दिनेश यादव (एम.पी.एड., शारीरिक शिक्षा विभाग, कला संकाय), श्री मेहुल सिंह राठौर (बी.ए. (ऑनर्स), कला संकाय), श्री रोशन राही (बी.ए. (ऑनर्स), कला संकाय), श्री सुमित सिंह (एम.पी.एड., शारीरिक शिक्षा विभाग, कला संकाय), श्री अजय कुमार भारती (शोधार्थी, समाज शास्त्र विभाग, सामाजिक विज्ञान संकाय), श्री शिवशक्ति कुमार (एम.ए., प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, कला संकाय), श्री वसीम अंसारी (एम.ए. प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, कला संकाय), श्री बिपिन राजभर (एम.ए., प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, कला संकाय), तथा श्री परमदीप पटेल (शोधार्थी, प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, कला संकाय), को चेतावनी जारी की गई है कि भविष्य में अनुशासनहीनता की किसी भी घटना पर और कठोर कार्रवाई की जाएगी। आधिकारिक आदेश की प्रति संलग्न की जा रही है।
ALSO READ