Thursday, March 28, 2024
spot_img

कृषि विश्वविद्यालय में 400 महिलाओं का प्रशिक्षण हुआ संपन्न।

भविष्य में भी इस प्रकार के निरंतर कराए जाएंगे प्रशिक्षण- कुलपति, डॉ बिजेंद्र सिंह।

JOIN

कृषि विश्वविद्यालय में 400 महिलाओं को किया गया प्रशिक्षित।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के पारिवारिक संसाधन प्रबंधन एवं उपभोक्ता विज्ञान विभाग द्वारा 400 महिलाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम चार चरणों में, तीन दिवसीय, दिनांक 7 जनवरी से 18 जनवरी तक अयोध्या एवं सुल्तानपुर 2 जनपदों के क्रमश: 8-8 गांव (16 गांव), की महिलाओं का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय कृषि विकास योजना द्वारा वित्त पोषित” श्रम दक्षता प्रयोगशाला में जोखिम विश्लेषण” नामक परियोजना के अंतर्गत दक्षता पूर्वक कृषक महिलाओं में स्वास्थ्य जोखिम कम करने हेतु चलाए जा रहा है। जिसके अंतिम चरण के प्रशिक्षण का समापन दिनांक 18 जनवरी को सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के सभागार में संपन्न हुआ ।
समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक समापन की बधाई देते हुए महिलाओं को स्वच्छ भोजन, स्वच्छ जल एवं वातावरण की साफ सफाई पर ध्यान देने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि भविष्य में भी विश्वविद्यालय में इस प्रकार के प्रशिक्षण कराए जाते रहेंगे ।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से गलत मुद्रा में कार्य करने से होने वाले जोखिम, स्वच्छता, महिलाओं के लिए उपयोगी कृषि यंत्र, कृषि से जुड़े उद्योग, महिलाओं में खून की कमी के कारण एवं निवारण, कृषि कार्यों में जोखिम तथा उसे दक्षता पूर्वक दूर करने के उपाय, पूरक आहार बनाने का प्रशिक्षण,वस्त्रों की देखभाल व रखरखाव, आर्थिक सशक्तिकरण हेतु अधिकार व कार्यक्रम, खाद्य स्वच्छता, औषधि एवं फलदार पौधों की खेती, बकरी पालन, धान मक्का एवं सब्जी की बुवाई में प्रयोग होने वाले यंत्रों के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण, प्रदर्शन एवं विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण भी कराया गया ।
परियोजना की मुख्य अन्वेशक डाँ आभा सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं ने मसाला पीसने, फ्रूट हार्वेस्टर, निराई गुड़ाई एवं धान तथा मक्का की बुवाई करने वाले यंत्रों में विशेष रूचि तथा कार्य करने के विभिन्न सही मुद्राओं को अपनाकर जोखिम कम करने में अपनी विशेष रुप से उत्सुकता दिखाई।
सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ नमिता जोशी ने कार्यक्रम में प्रशिक्षण देने वाले वैज्ञानिक डॉ सुमन मौर्य, डॉ आभा सिंह,डाँ पूनम सिंह, डॉ ए के सिंह, डॉ साधना सिंह, डॉ सरिता श्रीवास्तव,डाँ विभा परिहार,डाँ प्राची शुक्ला, डॉ स्नेह सिंह, डॉ डी राम,डाँ भानु प्रताप,डाँ मुकेश,डाँ रविंदर सिंह एवं डॉ मनोज सिंह को धन्यवाद दिया तथा प्रशिक्षण को सफल बनाने में डाँ सुमंत प्रताप,डाँ आनंद कुमार, अंकिता सिंह आदि एवं फसल कार्यिकी विभाग के पीएचडी एवं एमएससी के छात्र-छात्राओं तथा सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के कर्मचारियों के सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति