श्रेयस ने खेली शतकीय पारी
टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर गजब का खेल दिखा रहे हैं और वनडे प्रारूप में भारत के लिए लगातार रन बना रहे हैं। श्रेयस के रन बनाने का सिलसिला साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी जारी है और अब उन्होंने रांची वनडे में शतक लगा डाला। श्रेयस अय्यर के वनडे क्रिकेट करियर का ये दूसरा शतक रहा जबकि प्रोटियाज के खिलाफ उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। श्रेयस के वनडे करियर का दूसरा शतक
रांची में दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाज इशान किशन शतक लगाने से चूक गए और 93 रन पर आउट हो गए, लेकिन श्रेयस अय्यर ने इस कसर को पूरी कर दी और सेंचुरी लगा दी। श्रेयस अय्यर ने इस मैच में 103 गेंदों पर अपने 100 रन पूरे किए और इस दौरान 14 चौके लगाए और उन्होंने चौके के साथ अपना शतक पूरा किया।
वहीं वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में तीसरे विकेट के लिए भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकार्ड विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के नाम है। भारत की तरफ से वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए टाप 3 साझेदारी-
189 रन – विराट कोहली/अजिंक्य रहाणे
161 रन – ईशान किशन/श्रेयस अय्यर
158 रन – सचिन तेंदुलकर/राहुल द्रविड़
यही नहीं श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए इशान किशन के साथ मिलकर 161 रन की शानदार शतकीय साझेदारी की और टीम को जीत की राह पर ला दिया। श्रेयस अय्यर ने इस मैच में 111 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों की मदद से 113 रन की नाबाद पारी खेली और भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी। वहीं संजू सैमसन ने भी एक छक्के व एक चौके की मदद से नाबाद 30 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का पहला शतक 2020 में हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था और 103 रन की पारी खेली थी। अब इसके दो साल के बाद उन्होंने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस वनडे सीरीज में अब तक श्रेयस अय्यर ने पहले मैच में अर्धशतक लगाया तो वहीं दूसरे मैच में उन्होंने शतक लगाने में सफलता हासिल की।
इशान किशन और श्रेयस अय्यर ने इस मैच में तीसरे विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी की और इन दोनों ने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में तीसरे विकेट के लिए श्रेयस और इशान ने दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी की और सचिन व द्रविड़ तीसरे नंबर पर चले गए।
ALSO READ