श्री रामलीला समिति रुदौली तत्वाधान में आयोजित राज्याभिषेक समारोह में सम्मिलित हुए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व विधायक
संस्कृतिपरक व संस्कारवान समाज की स्थापना में रामलीला का महत्वपूर्ण योगदान: सतीश चंद्र शर्मा
रूदौली की रामलीला की प्राचीनता, मर्यादा व भव्यता हम सभी के गौरव: रामचन्द्र यादव
रूदौली(अयोध्या) : श्री रामलीला समिति रूदौली के तत्वाधान में 12 दिवसीय आयोजन के अंतिम दिवस प्रभु श्री राम का भव्य राज्याभिषेक समारोह व भजन संध्या आयोजित हुई समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के खाद रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री माननीय सतीश चंद शर्मा व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक माननीय रामचंद्र यादव रहे। माननीय मंत्री व विधायक ने प्रभु श्री राम का तिलक किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी पति अग्रवाल मधुर मनोहर अग्रवाल कमलेश मिश्र अनुराग अग्रवाल व शिव प्रकाश कसौधन ने माननीय मंत्री और विधायक का स्मृति चिन्ह उत्तरीय भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
राज्याभिषेक समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि 133 वर्ष पुरानी रामलीला के राज्याभिषेक समारोह का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य का विषय है मंचन की इतनी लंबी यात्रा भगवान श्री राम के प्रति अनन्य भाव व समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कार्यक्रम की भव्यता की सराहना करते हुए समिति की खूब प्रशंसा भी की।
मान्य विधायक रामचंद्र यादव ने कहां की जनपद की प्राचीनतम रामलीला में सोमवार यह रामलीला हम सभी का गौरव हैं उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग से वार्ता कर इस रामलीला मंचन के लिए सरकार की योजनाओं को जो भी लाभ मिल सकता है उसमें रुदौली की इस रामलीला को नंबर वन पर रखा जाएगा। सुमित के आशीष शर्मा ने संचालन करते हुए था आप दोनों महानुभावों का एक साथ मंच पर होना हम सभी के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है उन्होंने माननीय मंत्री जी के लिए समिति की ओर से आभार व्यक्त किया।
समारोह में पधारे वरिष्ठ व्यापारी नेता पूर्व राज्य मंत्री श्री संदीप बंसल जी का समिति की ओर से अभिनंदन किया गया ।इस अवसर उपस्थित पत्रकार जनों को भी सम्मानित किया गया।ज्ञात हो कि 26 सितंबर से प्रारम्भ हुए मंचन में वृंदावन के कलाकारों के द्वारा नारद मोह , रावण अत्याचार से लेकर रावण वध तक के प्रसंगों का मंचन किया गया। विजयादशमी के अवसर पर समिति के करीमपुर स्थित रावण मैदान पर आम रावण युध्द के उपरांत रावण का विशाल पुतला दहन किया गया। विपरीत मौसम के बावजूद इस अवसर पर भव्य मेला भी लगा व भव्य आतिशबाजी की गयी।
भजनों पर खूब नाचे रामभक्त
राज्याभिषेक के समारोह के अवसर पर आयोजित भजन संध्या में वृंदावन के कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई और भजन गाए गए मनमोहक भजनों पर समिति के पदाधिकारियों व उपस्थित श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया भगवान के राज्याभिषेक पर प्रसन्नता जाहिर की।
बढ़ गयी ऑनलाइन रामलीला के दर्शकों की संख्या
गली से बाहर रह रहे रामलीला के प्रशंसकों और दर्शकों के लिए समिति की ओर से विशेष रूप से ऑनलाइन लाइव प्रसारण की व्यवस्था की जाती है इसके लिए विशेष रूप से आईटी सेल के कार्यकर्ता तैयारी करते हैं आईटी सेल के राजेश बंसल यश बंसल शोभित अग्रवाल ने बताया कि इस बार भारत और विदेश के लगभग पौने दो लाख दर्शकों ने ऑनलाइन माध्यमों से रामलीला का मंचन देखा। पिछली बार की तुलना में इस वर्ष ऑनलाइन दर्शकों की संख्या में 26 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा हुआ।
समिति के इस पूरे आयोजन में आलोक कुमार गर्ग बद्री प्रसाद गुप्ता ब्रजकिशोर कसौधन राम किशोर कसौधन नीरज द्विवेदी राम जी अग्रवाल विष्णु अग्रवाल दीपक बंसल नीलेश मनु गर्ग प्रमित अग्रवाल आदि ने भी सराहनीय योगदान दिया। समिति की ओर से नगर पालिका व पुलिस प्रशासन सहित रूदौली के रामभक्तों व सभी सहयोगियों के आभार प्रकट किया गया।
ALSO READ