Saturday, May 11, 2024
spot_img

बैंक कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ अभद्रता मामले में पत्रकार ने दी तहरीर,जाँच में जुटी पुलिस

52 / 100

बैंक कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ अभद्रता मामले में पत्रकार ने दी तहरीर,जाँच में जुटी पुलिस

रुदौली(अयोध्या)बैंक कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ अभद्रता मामले में तूल पकड़ता जा रहा है।पीड़ित पत्रकार ने कोतवाली में आरोपी बैंक के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस जाँच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली रूदौली क्षेत्र के पत्रकार राजेश कुमार मिश्रा निवासी मोहल्ला पूरे काजी कस्बा रुदौली बीते 25-3-2022 भारतीय स्टेट बचत खाता के सम्बंध में के0 वाई0 सी0 जमा करने बाद लाइन में लग कर 100 एक सौ रुपये निकालने हेतु कैशियर के पास पहुंचे तो कैशियर राजेश सिंह ड्यूटी के समय अपना वक्तिगत कार्य करने लगे।

जब पीड़ित पत्रकार उनके पास अपने कागजात लेकर पहुंचे तो पत्रकार का आरोप है कि कैशियर ने क्रोधित होकर उनके कागजात फैंक दिए और भद्दी भद्दी गालियां देकर कहा कि अब तुम दो घण्टे खड़े लाइन में खड़े रहोगे तब तुम्हारा काम होगा।पीड़ित पत्रकार के पीछे लाइन में खड़े मोहम्मद रेहान व गुलनाज ने भी कैशियर के अभद्र व्यवहार का विरोध किया तो पत्रकार का आरोप है कि उक्त कैशियर ने गालियां देते हुए उनसे कहा कि तुम तुरंत बैंक से बाहर निकल जाओ नही तो अभी गार्ड को बुलाकर तुम्हे गोली से उड़वा दूंगा।बैंक में मौजूद अन्य ग्राहकों द्वारा भी तब उक्त कैशियर के व्यहवार का विरोध किया गया तो उक्त कैशियर कांउटर बन्द करके चले गए।

यही नहीं पीड़ित पत्रकार का यह भी आरोप है कि उक्त मामले की शिकायत जब बैंक के प्रबंधक नितिन कुमार से अपना परिचय देते हुए की तो बैंक के प्रबंधक ने भी तंज कसते हुए कहा कि तुम इतने बड़े पत्रकार हो तुम्हे योगी व मोदी के साथ रहना चाहिए।पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उक्त प्रकरण की रिपोर्ट कोतवाली रुदौली में दर्ज कराने के लिये तहरीर दी है।कोतवाल शशिकांत यादव ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है जांच चौकी इंचार्ज किला प्रमोद यादव को सौंपी गई है।रिपोर्ट प्राप्त होने पर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति