मुख्यमंत्री जी द्वारा अयोध्या से प्रदेशवासियों को दी दीपावली की हार्दिक बधाई
अयोध्या : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आज कारसेवकपुरम में अयोध्या के समस्त संत समाज के साथ दीपावली की बधाई एवं सम्मान, कार्यक्रम का संचालन श्री राम जन्मभूमि न्यास के महासचिव श्री चम्पत राय जी द्वारा किया गया। उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा आज प्रदेश वासियों का दीपावली की अयोध्या से हार्दिक बधाई देते हुये कहा कि कल से मा0 प्रधानमंत्री जी का छठवे दीपोत्सव के आयोजन में सानिध्य प्राप्त हुआ है, जो नये ऊंचाई की ओर 15 लाख 76 हजार दीपक जलाकर एक गिनीज बुक में रिकार्ड बनाया गया है।

यह दीपोत्सव पूरे उत्सव के साथ मनाया गया है। आज दीपावली है मैं दीपावली की मंगलमय शुभकामनाओं पूरे प्रदेशवासियों को देता हूं। अंसंख्य दीपक जो कल अयोध्या में प्रज्जवलित हुये थे यह अयोध्या उत्तर प्रदेश देश के विकास का प्रतिनिधित्व करतेे है। उसके साथ देश की सनातन धर्मावम्बियों की जुड़ी हुई भावनायें एवं संकल्प को प्रदर्शित करती है उस संकल्प को पूरा करने के लिए मा0 प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शक एवं सानिध्य प्राप्त हुआ है इसके लिए हम गौरवान्वित है।
जिसमें दीपावली पर बधाई दी गयी है तथा डा0 अशोक सिंघल जी के जीवन संर्घष पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर मैं संत महानुभावों से आर्शीवाद एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया तथा कहा कि सरकार संत महात्माओं और मठो के विकास के लिए संकल्पित है। इसके लिए महात्मागण स्वयं अपने शिष्यों से विकास के लिए प्रयास करें सरकार भी उसमंे सहयोग करें और पहले भी महात्माओं के नगर निगम कर में रियायत दी जा चुकी है। हम दीपावली के पावन पर्व को सभी को बधाई देते है तथा अनुरोध करते है सभी अपने परिवार के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में दीपावली मनायेगें एवं हमें किसी गरीब किसी कमजोर के साथ जुड़ना चाहिए।

मैं स्वयं यहां से गोरखपुर जा रहा हूं वहां आदिवासियों, कमजोर वर्ग के लोगों, मुसहर जातियों के द्वारा आयेाजित कार्यक्रमों में भाग लूंगा। आज पुनः दीपावली के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक बधाई देता हूं तथा दीपोत्सव के आयोजन की सराहना करता हूं तथा मीडिया के सहयोग के लिए भी सराहना करता हूं।
उक्त अवसर पर राजेन्द्र सिंह पंकज, गोपाल जी सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होश बोले, सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल जी, सुरेश सोनी जी, क्षेत्र प्रचारक अनिल सिंह जी, प्रान्त प्रचारक कौशल जी, सह प्रान्त मनोज जी, नगर संचालक जयराम दास जी, छोटी छावनी के उत्तराधिकारी कमल नयन दास, बल्लभाकुंज के राज कुमार दास, हनुमानगढ़ी के बलराम दास जी, जगतगुरू रामदिनेशाचार्य जी, जगतगुरू वासुदेवाचार्य जी, श्रीधरा चार्य जी, विद्या भाष्कर जी, अवधेश दास जी, राम दास जी, सुरेश दास जी, बृजमोहन दास जी, राजू दास जी, अनिल दास जी, संत राघवाचार्य जी, बड़ा महल के अवधेश दास जी, सियाराम किला के करूणा निधान शरण जी, मैथिलीरमण शरण जी, भरत दास जी, गणेशानन्द जी, गिरीश दास जी आदि अयोध्या के प्रसिद्व संत एवं विश्व हिन्दू परिषद के प्रतिनिधि गण, राष्ट्रीय स्वयंसेवक के प्रतिनिधि गण प्रमुख थे।
आज मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने भ्रमण के दूसरे दिन सर्वप्रथम सरयू होटल में शासन एवं मण्डल तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ विचार विर्मश किया गया तत्पश्चात श्री हनुमान गढ़ी का दर्शन पूजन उसके बाद रामलला विराजमान मंदिर का दर्शन पूजन एवं भक्तमाल के पीठाधीश्वर से मुलाकात एवं वहां पर गरीब बच्चों को दीपावली की सहायता देना तत्पश्चात छावनी के पीठाधीश्वर एवं श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष श्री नृत्यगोपाल दास जी से मुलाकात एवं मिलना तथा वहां पर अन्य संत समाज से भी चर्चा करना तथा अगले चरण में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा स्थापित कारसेवमपुरम में अयोध्या के सभी संतों, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख के साथ स्वल्पाहार करना तत्पश्चात गोरखपुर के लिए श्रीराम कथा पार्क हेलीपैड से प्रस्थान किये।
ALSO READ
आयुर्वेद कैसे काम करता है – क्या है तीन दोष ?
सम्पूर्ण भोजन के साथ अपने बच्चे का पूर्ण विकास सुनिश्चित करें : आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे
वजन कम करने में कारगर हे ये आयुर्वेदिक औषधियाँ :आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे
सोने से पहले पैरों की मालिश करेंगे तो होंगें ये लाभ: आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे
कुलपति अवध विश्वविद्यालय के कथित आदेश के खिलाफ मुखर हुआ एडेड डिग्री कालेज स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ
अयोध्या में श्री राम मंदिर तक जाने वाली सड़क चौड़ीकरण के लिए मकानों और दुकानों का ध्वस्तीकरण शुरू
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि परिसर के विकास की योजनाओं में किया बड़ा बदलाव
पत्रकार को धमकी देना पुलिस पुत्र को पड़ा महंगा
बीएचयू : शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए संस्थानों को आकांक्षी होने के साथ साथ स्वयं को करना होगा तैयार
राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा को 21वीं सदी के आधुनिक विचारों से जोड़ना : PM मोदी
प्रवेश सम्बधित समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मिल रही सब्सिडी, बिजली बिल का झंझट खत्म
बीएचयू : कालाजार को खत्म करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण खोज
नेपाल के लोगों का मातृत्व डीएनए भारत और तिब्बत के साथ सम्बंधितः सीसीएमबी व बीएचयू का संयुक्त शोध