दीपोत्सव की सफलता के लिए कई दिशाओं में दीप जलाकर किया गया रिहर्सल
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीपोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। शनिवार को दीपोत्सव नोडल अधिकारी व विवि सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो0 अजय प्रताप सिंह ने कौटिल्य प्रशासनिक भवन स्थित स्थल पर दीपोत्सव पदाधिकारियों के साथ पांच-पांच दीए कई दिशा में जलाकर रिहर्सल किया। जिससे दीपोत्सव के दिन वालंटियर्स को दीए जलाने में कोई असुविधा न हो।
दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के समन्वय से 23 अक्टूबर की शाम राम की पैड़ी पर दीपोत्सव को एतिहासिक बनाया जायेगा। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशक्रम में 15 लाख दीए जलाने का लक्ष्य दिया गया है।
इसी क्रम में विश्वविद्यालय द्वारा 37 घाटों पर 17 लाख दीए बिछाने व जलाने की तैयारी है। दीपोत्सव के लक्ष्य को आवासीय परिसर, सम्बद्ध महाविद्यालयों व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं वालंटियर्स के सहयोग से प्राप्त किया जायेगा। इसके लिए लगभग 20 हजार वालंटियर्स लगाये जा रहे है। नोडल अधिकारी ने बताया कि राम की पैड़ी के 37 घाटों पर दीए बराबर जले इसके लिए पांच-पांच दीए को कई दिशाओं में जलाकर रिहर्सल किया गया।
उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को स्वामी विवेकानंद सभागार में प्रातः साढे़ ग्यारह बजे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में दीपोत्सव के वालंटियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है। इसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या सहित समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, निदेशक, समन्वयक व समस्त दीपोत्सव के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
रिहर्सल के दौरान प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 आर के सिंह, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, उप-नोडल अधिकारी डाॅ0 संग्राम सिंह, इंजीनियर अनुराग सिंह, डाॅ0 कपिलदेव, डाॅ0 प्रवीण राय, डाॅ0 शिवांश कुमार, मंगलम सिंह, अंशुमान सिंह, आदित्य सिंह सहित अन्य पदाघिकारी उपस्थित रहें।
ALSO READ