Wednesday, March 29, 2023

छठवे भव्य दीपोत्सव २०२२ को सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट ने लगायी मजिस्ट्रेट ड्युटी

छठवे भव्य दीपोत्सव २०२२ को सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट ने लगायी मजिस्ट्रेट ड्युटी

अयोध्या : धार्मिक नगरी अयोध्या में दिनांक 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2022 तक आयोजित होने वाले छठवे भव्य दीपोत्सव को सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने प्रान्तीयकृत दीपोत्सव मेला 2022 में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों तथा आने वाले वीवीआईपी/वीआईपी कार्यक्रमों के दृष्टिगत मजिस्ट्रेट ड्युटी लगायी है, जो दिनांक 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2022 तक रहेगी। मजिस्ट्रेटों द्वारा ड्युटीरत पुलिस अधिकारियों/अधीनस्थ/सम्बंधित विभाग से आवश्यक समन्वय कर लोकशांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उत्तरदायी होंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी श्री राजेश कुमार पांडेय को हवाई पट्टी अयोध्या पर सम्पूर्ण व्यवस्था का उत्तरदायी बनाया है।

इसी क्रम में डिप्टी कलेक्टर अयोध्या श्री डी0पी0 सिंह को फ्लीट प्रभारी (मा0 मुख्यमंत्री जी), डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जयजीत कौर को फ्लीट प्रभारी (मा0 राज्यपाल महोदया), जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार पांडेय को फ्लीट प्रभारी (मा0 उपमुख्यमंत्री डा0 बृजेश पाठक), अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0 श्री एस0पी0 भारतीय को फ्लीट प्रभारी (मा0 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य) का प्रभारी नामित किया है।

जिला मजिस्ट्रेट ने क्रू मेम्बर व्यवस्था (मा0 मुख्यमंत्री जी/मा0 राज्यपाल/मा0 उपमुख्यमंत्री गण व अन्य वीवीआईपी) के लिए तहसीलदार सोहावल श्री पवन कुमार गुप्ता, तहसीलदार रूदौली श्रीमती प्रज्ञा सिंह, नायब तहसीलदार सोहावल श्री शेखर शुक्ला व सहायक अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 श्री वी0के0 तिवारी को प्रभारी, सर्किट हाउस/सरयू होटल में सम्पूर्ण व्यवस्था (मा0 मुख्यमंत्री जी व अन्य अतिथि गण के खानपान, आदर सत्कार की समुचित व्यवस्था) के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, तहसीलदार सदर श्री राजकुमार पांडेय व नायब तहसीलदार  इन्दुभूषण यादव को प्रभारी, हेलीपैड चौधरी चरण सिंह घाट निकट रामकथा पार्क की व्यवस्था के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0) अमेठीअजीत कुमार सिंह व तहसीलदार बीकापुर  राजेश कुमार वर्मा को प्रभारी बनाते हुये  वर्मा यात्री निवास की व्यवस्था भी देखेंगे।

यात्री निवास/सरयू होटल निकट रामकथा पार्क में मा0 मुख्यमंत्री जी व अन्य महानुभावों के आतिथ्य की समुचित व्यवस्था के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0) बाराबंकी श्री राकेश कुमार सिंह, तहसीलदार मिल्कीपुर श्री हेमंत कुमार गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी श्री अतुल चन्द्र द्विवेदी व आबकारी निरीक्षक श्री हरीन्द्र कृष्णन को मजिस्ट्रेट नामित किया है।

जिला मजिस्ट्रेट ने सेफ हाउस सिंचाई भवन का गेस्ट हाउस का प्रभारी उपजिला मजिस्ट्रेट राम सनेही घाट बाराबंकी  विजय कुमार द्विवेदी व सहायक अभियन्ता सिंचाई  कमलेश कुमार को, साकेत पेट्रोल पम्प से लेकर दुर्गापुर मांझा बैरियर एवं रामकथा पार्क तक यात्रा प्रभारी मुख्य राजस्व अधिकारी सुल्तानपुर  शमशाद हुसैन को प्रभारी, पार्किंग स्थल वीआईपी विद्युत सबस्टेशन परिसर व पार्किंग व्यवस्था अरवन हाट के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट कादीपुर सुल्तानपुर महेन्द्र कुमार सिंह, चकबंदी अधिकारी राकेश खन्ना व उक्त क्षेत्रीय वनाधिकारीवीरेन्द्र तिवारी को प्रभारी नामित किया है।

इसी क्रम में बन्दा तिराहा (लता मंगेशकर चौराहा) से साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर तक उप जिला मजिस्ट्रेट अम्बेडकरनगर श्री पवन कुमार जायसवाल को प्रभारी व सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई श्री रंजीत गिरि को यातायात व्यवस्था का उत्तरदायी बनाया है। पार्किंग स्थल हनुमान गुफा के पास के लिए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत  उमेश चन्द्र व कर अधिकारी जिला पंचायत एस0के0 दूबे को, चौधरी चरण सिंह गेट (रामकथा पार्क प्रवेश द्वार आमंत्रित व्यक्तियों की चेकिंग फ्रिक्सिंग) के लिए डिप्टी कलेक्टर अमेठी श्री राम केवल त्रिपाठी को व्यवस्था प्रभारी व अवर अभियन्ता राज कृषि उत्पादन मण्डी परिषद श्री देवराज सिंह को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।

साकेत पेट्रोल पम्प के आसपास की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट जलालपुर अम्बेडकरनगर को व्यवस्था प्रभारी व आबकारी निरीक्षक मिल्कीपुर व जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को मजिस्ट्रेट, बन्धा तिराहा से दुर्गापुर मांझा तक उपजिला मजिस्ट्रेट जयसिंहपुर सुल्तानपुर को व्यवस्था प्रभारी व क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सदर/बीकापुर को मजिस्ट्रेट नामित किया है। इसी तरह लगभग 60 अन्य मजिस्ट्रेटों की ड्युटी विभिन्न कार्यक्रमों स्थलों पर लगायी गयी है।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि अन्य समस्त सम्बंधित विभागीय अधिकारी उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत अपने-अपने विभागों से सम्बंधित सभी आवश्यक व्यवस्थायें ससमय सुनिश्चित करेंगे। सम्बंधित मजिस्ट्रेट गण को इस निर्देश के साथ कि मा0 की गरिमानुसार औपचारिक डेªस में समय से उपस्थित होकर ड्युटी का निर्वाहन सुनिश्चित करेंगे। सभी अधिकारियों द्वारा कोविड 19 व संचारी रोगों के दृष्टिगत जारी अद्यतन दिशा निर्देश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।

New Doc 10-14-2022 12.05

ALSO READ

आयुर्वेद कैसे काम करता है – क्या है तीन दोष ?

सम्पूर्ण भोजन के साथ अपने बच्चे का पूर्ण विकास सुनिश्चित करें : आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे 

वजन कम करने में कारगर हे ये आयुर्वेदिक औषधियाँ :आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे

सोने से पहले पैरों की मालिश करेंगे तो होंगें ये लाभ: आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे

कुलपति अवध विश्वविद्यालय के कथित आदेश के खिलाफ मुखर हुआ एडेड डिग्री कालेज स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ

अयोध्या में श्री राम मंदिर तक जाने वाली सड़क चौड़ीकरण के लिए मकानों और दुकानों का ध्वस्तीकरण शुरू

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि परिसर के विकास की योजनाओं में किया बड़ा बदलाव

पत्रकार को धमकी देना पुलिस पुत्र को पड़ा महंगा

बीएचयू : शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए संस्थानों को आकांक्षी होने के साथ साथ स्वयं को करना होगा तैयार

राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा को 21वीं सदी के आधुनिक विचारों से जोड़ना : PM मोदी

प्रवेश सम्बधित समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मिल रही सब्सिडी, बिजली बिल का झंझट खत्म

बीएचयू : कालाजार को खत्म करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण खोज

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति The Local’s Guide to San Francisc सूती, नायलॉन या एन-95? जानें, कोरोना वायरस से बचाव में कौन-सा मास्क है ज्यादा असरदार
%d bloggers like this: