21 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला शव
मिल्कीपुर : खंडासा थाना क्षेत्र के कोटिया ग्राम पंचायत अंतर्गत कर्मू पुर गांव में 21 वर्षीय बौने दलित युवक का शव उसके घर के ही कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। इतना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची खंडासा पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
फिलहाल पुलिस घटना की गहन छानबीन में जुटी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक खंडासा चौकी क्षेत्र के कोटिया ग्राम पंचायत के कर्मूपुर गांव निवासी 21 वर्षीय बौने युवक रवि कुमार के पिता जग प्रसाद एवं मां की मृत्यु हो चुकी है। रवि कुमार के एकलौती बहन है। जिसकी शादी हो चुकी है, जो अपने ससुराल में रहती थी। रवि कुमार अपने घर पर अकेले ही रहता था। मंगलवार को ग्रामीणों ने रवि कुमार का शव घर के अंदर कमरे के बयाले में रखी एक बांस की बल्ली में कपड़े के सहारे लटका देखा युवक का बाया पैर चारपाई पर सटा हुआ था और दाहिना पैर दीवार से सटाकर खड़ी की गई एक चारपाई के पावे पर रखा हुआ था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक का शव पूरी तरह से संदिग्ध अवस्था में लटका था। जिसको देखने के बाद हर कोई कयास लगा रहा था, कि युवक की हत्या करके शव को फांसी पर लटकाते हुए आत्महत्या का रूप दिया गया है। घटना की जानकारी के बाद ग्रामीणों में युवक की मौत को लेकर सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है।
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी खंडासा चौकी पुलिस एवं खंडासा थानाध्यक्ष को दी जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का वीडियो ग्राफी कराते हुए युवक का शव फंदे से नीचे उतरवाया और विधिक कार्यवाही शुरू की। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि युवक की बहन ने अपने भाई के आत्महत्या किए जाने की सूचना दी है। जिसके आधार पर युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
फिलहाल युवक की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
ALSO READ