Friday, April 26, 2024
spot_img

व्यापारिक झटका:कोयले की कीमतों में इजाफे से मझोले उद्योग प्रभावित

लखनऊ । कोयले की कीमतों में एक बार तेजी देखने को मिल रही है। कोयले की कीमत में छह से आठ रुपये की बढ़ोत्तरी से मझोले उद्योग प्रभावित हैं। एक ओर कच्चा कोयला व दूसरी ओर कच्चे माल की कीमतों में इजाफे से इंडस्ट्री में उत्पादन लागत 10 फीसदी तक बढ़ गई है। कोयले की कीमत बढ़ने से ढलाई वाले, ईंट भट्टा संचालक, मूर्ति इंडस्ट्री व रोलिंग मिलें प्रभावित हैं। चीन से कोयले का आयात न होने से स्थिति बिगड़ी है। आर्डर के 10 दिन बाद कारोबारियों को कोयला मिल रहा है।अक्टूबर व नवंबर 2021 में भी कच्चे कोयले की कीमतों में भारी इजाफा हुआ था, जिससे ऊर्जा के क्षेत्र में संकट पैदा हो गया था। फरवरी माह में एक बार फिर कीमतों में छह से आठ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। जनवरी में 45 से 48 रुपये कुंतल बिकने वाला कोयला 54 रुपये कुंतुल पहुंच गया है। भाव बढ़ने के साथ कोयले की किल्लत भी चल रही है। आर्डर के 10 दिन बाद गुजरात के प्लांट से कोयला मिल पा रहा है।अलीगढ़ में दो हजार टन कोयले की हर माह खपत होती है। ताला-हार्डवेयर इंडस्ट्री, मूर्ति इंडस्ट्री, ढलाई करने वाली भट्टियों, हलवाई, ईंट भट्टे, होटल-रेस्टोरेंट समेत अन्य सेक्टर में इसका इस्तेमाल होता है। कोयले की कीमतों का असर इकाईयों के उत्पादन पर दर पर पड़ रहा है। कोयले के साथ कच्चे माल की कीमतों में भी 10 फीसदी का इजाफा है। लोहे की सीट, ब्रास, आयरन समेत अन्य धातुओं की कीमतें 10 से 5 फीसदी उछल गई हैं। पीतल 500 रुपये प्रति किलो को पार कर चुकी है। लोहे की सीट 70 हजार से 75 हजार रुपये पहुंच गई है। ताला-हार्डवेयर इंडस्ट्री में 80 फीसदी लोहे की सीट का इस्तेमाल होता है।कोयला चीन से भारत आता था। चीन ने ग्लोबल वार्मिंग को लेकर कोयले का उत्पादन बंद कर दिया है। जिसके कारण भारत में चीन से कोयला नहीं आ रहा और प्लांटों को नहीं मिल रहा। भारत की खदानों का कोयला सीधे बिजली उत्पादन को भेजा रहा है। इससे कॉमर्शियल सेक्टर की स्थिति खराब हो रही है। कारोबारियों की माने तो अप्रैल से पहले स्थिति में सुधार नहीं होगा।आकाश कोल डिपो के आकाश कोल ने बताया कि चीन से कोयला नहीं आने के कारण शार्टेज पैदा हो गई है। इससे रेट में 600 से 800 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोत्तरी हो गई है। 10 दिन की वेटिंग के बाद कोयला मिल पा रहा है। अक्टूबर व नवंबर के बाद फिर रेट बढ़ गए हैं। पहले 45 रुपये तक कोयले के रेट पहुंचे थे अब 54 रुपये पहुंच गए हैं।

JOIN
JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति