Thursday, March 30, 2023

बीएचयू : प्लेटलेट सिग्नलिंग और थ्रोम्बस बायोलॉजी पर कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन

बीएचयू : प्लेटलेट सिग्नलिंग और थ्रोम्बस बायोलॉजी पर कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन

बीएचयू : प्लेटलेट सिग्नलिंग और थ्रोम्बस बायोलॉजी पर अनुसंधान के क्षेत्र में भारत के शैक्षणिक संस्थानों में अनुसंधान और विकास (आर एंड डी) गतिविधियों को उत्प्रेरित करने के इरादे से, जैव रसायन विभाग, आयुर्विज्ञान संस्थान, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के डॉ कमलेश पालांदुरकर और प्रो डी दाश द्वारा 18 से 21 अक्टूबर २०२२ तक चार दिवसीय कार्यशाला SERB / ICMR- प्रायोजित हाई-एंड वर्कशॉप (कार्यशाला) “प्लेटलेट सिग्नलिंग और मेथड्स इन थ्रोम्बस बायोलॉजी ” सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च ऑन प्लेटलेट सिग्नलिंग एंड थ्रोम्बस बायोलॉजी (ICMR), बायोकेमिस्ट्री विभाग, इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और क्षेत्रीय संसाधन केंद्र टेलीमेडिसिन आईएमएस बीएचयू के सहयोग से आयोजन किया गया।

कार्यशाला का आयोजन देश में प्लेटलेट सिग्नलिंग और थ्रोम्बस बायोलॉजी में चुनौतीपूर्ण अनुसंधान समस्याओं
के महत्व के बारे में फैकल्टी, छात्रों और शोध विद्वानों के बीच जागरूकता पैदा करने के उद्देश से किया गया।
इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बीएचयू के विशिष्ट विशेषज्ञ प्रोफेसर देवव्रत दास, डॉ कमलेश पालांदुरकर,
डॉ किरण गिरी, डॉ संदीप कुमार, डॉ सुशील एन चौरसिया, डॉ ज्योत्सना, मोहम्मद एखलाक, डॉ श्रुति मिश्रा, डॉ नितेश सिंह
तथा भारत के अन्य हिस्सों से प्रो. के. केम्पाराजू (प्रोफेसर, बायोकेमिस्ट्री विभाग, मैसूर विश्वविद्यालय),
डॉ प्रसेनजीत गुछैत (प्रोफेसर, यूनेस्को-डीबीटी रीजनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी, एनसीआर बायोटेक साइंस क्लस्टर, फरीदाबाद),
डॉ के एस गिरीश (एसोसिएट प्रोफेसर, तुमकुर विश्वविद्यालय, कर्नाटक) और डॉ हीना तबस्सुम (वैज्ञानिक, बुनियादी
चिकित्सा विज्ञान विभाग, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) और अंतर्राष्ट्रीय शोधकर्ता डॉ मानस के नायक,
(आंतरिक चिकित्सा के अनुसंधान सहायक प्रोफेसर, आयोवा विश्वविद्यालय), डॉ परेश पी कुलकर्णी (क्लेवलेंड विश्वविद्यालय)
ने प्लेटलेट और थोम्बोसिस के क्षेत्र में इस कार्यशाला का मार्गदर्शन किया।
आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रोफेसर एसके सिंह ने कार्यशाला का उद्घाटन किया और इस हाई-एंड
कार्यशाला के संचालन पर संतोष व्यक्त किया और यह भी उम्मीद की कि आयोजक इसे एक वार्षिक कार्यक्रम बनाएंगे।
जैव रसायन विभाग के प्रमुख डॉ एसपी मिश्रा ने देश के सभी कोनों और राज्यों से भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की।
प्रोफेसर एनके अग्रवाल वाइस डीन ऑफ रिसर्च आईएमएस बीएचयू ने शोध के अनुवादात्मक भाग पर जोर दिया।
प्लेटलेट एग्रीगोमेट्री, फ्लो साइटोमेट्री और सिग्नलिंग, इंट्राविटल माइक्रोस्कोपी, थ्रोम्बोएलास्टोग्राफी (टीईजी)
और कन्फोकल माइक्रोस्कोपी की उच्च-स्तरीय तकनीकों को सीखने के लिए 200 से अधिक प्रतिभागी इस कार्यशाला में शामिल हुए।
इस कार्यशाला ने शोधकर्ताओं को मृत्यु के शीर्ष वैश्विक कारणों थोम्बोसिस पर शोध करने के लिए प्रोत्साहित किया,
जो कुल मृत्युसंख्या के 60 प्रतिशत है. इस्केमिक हृदय रोग और स्ट्रोक सहित थ्रोम्बोम्बोलिक रोगों से मरने वाले लोगों
की कुल संख्या का पता लगाया जा सके। व्याख्यान में यह भी चर्चा की गई कि कैसे COVID-19 ने पिछले
साल की तुलना में दिल के दौरे और अन्य थ्रोम्बोटिक रोगों में 30% से अधिक की वृद्धि की और उसी के
परीणाम और इसके समाधान पर चर्चा की गई।
प्रो. डी. दास समन्वयक थे और डॉ कमलेश पलंदुरकर आयोजन सचिव थे, प्रो. एस.पी. मिश्रा, प्रो रागिनी श्रीवास्तव,
डॉ अविजीत मुखर्जी, डॉ ज्योत्स्ना बायोकैमिस्ट्री आईएमएस, डॉ एचबी शर्मा फिजियोलॉजी से, डॉ किरण गिरी फार्माकोलॉजी से,
डॉ नितेश सिंह, डॉ सुशील एन चौरसिया, मोहम्मद एखलाक, विपिन सिंह, राजेंद्र जी, उमेश, अकलेश बायोकैमिस्ट्री आईएमएस
और क्षेत्रीय संसाधन केंद्र टेलीमेडिसिन आईएमएस बीएचयू के से शशि प्रजापति, अमित मिश्रा, अभय मिश्रा, अभिजीत प्रजापति,
दीपक ओझा, श्रेया सिंह, अनिल गिरि ने आईएमएस बीएचयू इस कार्यशाला के सफ़लता के लिए प्रयास और योगदान दिया।

ALSO READ

आयुर्वेद कैसे काम करता है – क्या है तीन दोष ?

सम्पूर्ण भोजन के साथ अपने बच्चे का पूर्ण विकास सुनिश्चित करें : आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे 

वजन कम करने में कारगर हे ये आयुर्वेदिक औषधियाँ :आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे

सोने से पहले पैरों की मालिश करेंगे तो होंगें ये लाभ: आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे

कुलपति अवध विश्वविद्यालय के कथित आदेश के खिलाफ मुखर हुआ एडेड डिग्री कालेज स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ

अयोध्या में श्री राम मंदिर तक जाने वाली सड़क चौड़ीकरण के लिए मकानों और दुकानों का ध्वस्तीकरण शुरू

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि परिसर के विकास की योजनाओं में किया बड़ा बदलाव

पत्रकार को धमकी देना पुलिस पुत्र को पड़ा महंगा

बीएचयू : शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए संस्थानों को आकांक्षी होने के साथ साथ स्वयं को करना होगा तैयार

राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा को 21वीं सदी के आधुनिक विचारों से जोड़ना : PM मोदी

प्रवेश सम्बधित समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मिल रही सब्सिडी, बिजली बिल का झंझट खत्म

बीएचयू : कालाजार को खत्म करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण खोज

नेपाल के लोगों का मातृत्व डीएनए भारत और तिब्बत के साथ सम्बंधितः सीसीएमबी व बीएचयू का संयुक्त शोध

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति The Local’s Guide to San Francisc सूती, नायलॉन या एन-95? जानें, कोरोना वायरस से बचाव में कौन-सा मास्क है ज्यादा असरदार