नवाबगंज पुलिस ने 72 घंटे में चार अपहर्ताओं को बरामद कर तीन आरोपियों को भेजा न्यायालय
गोंडा। नवाबगंज थाना अन्तर्गत अलग-अलग ग्राम पंचायतों से अपहरित हुई दो नाबालिग सहित दो युवतियों को पुलिस ने टीम गठित कर 72 घंटे में गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस बेजोड़ कार्रवाई की चर्चा जगह-जगह हो रही है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने कहा 16 वर्षीय किशोरी को पुलिस टीम ने सूरत से बरामद कर वजीरगंज थाना अन्तर्गत एक गांव निवासी आरोपी अनिल जायसवाल को गिरफ्तार किया है। कस्बा अन्तर्गत मोहल्ला मुट्ठीगंज निवासी नाबालिग को आजमगढ़ बार्डर से आरोपित थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या निवासी आरोपी अमन गौतम को दबोचा है। अपहारित युवती मुस्लिम समुदाय व आरोपी युवक हिंदू समुदाय का है। तीसरे मामले में अपहरित युवती को पुलिस ने शिवान बिहार, थाना महराजगंज निवासी मुन्ना सिंह को न्यायालय के लिए रवाना किया है। वहीं एक गांव निवासी युवती को पुलिस टीम ने नगवा मोड़ दबोचा है। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से लाई गई नाबालिग व युवतियों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए व आरोपियों को न्यायालय के लिए रवाना किया गया है।