Monday, September 16, 2024
spot_img

अयोध्यालाइव : डीएम ने श्रावण मास मेले की व्यवस्था को लेकर की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

72 / 100

अयोध्यालाइव : डीएम ने श्रावण मास मेले की व्यवस्था को लेकर की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अयोध्यालाइव : डीएम  नितीश कुमार ने श्रावण मास के अवसर पर कांवरियां जनपद अम्बेडकरनगर, गोंडा, बस्ती, बहराइच, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, सुल्तापुर से अयोध्या आकर सरयू स्नान कर नागेश्वरनाथ में जलाभिषेक तथा सरयू जल भरकर पुनः अपने अपने जनपदों को वापस जाते है।

श्रावण मास प्रारम्भ होने की तिथि दिनांक 14 जुलाई 2022 के दिन पूर्व से ही लाखों कांवरियों की भीड़ अयोध्या आना प्रारम्भ हो जाती है तथा श्रावण मास के प्रथम सोमवार दिनांक 18 जुलाई, द्वितीय सोमवार दिनांक 25 जुलाई तथा श्रावण कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी तिथि दिनांक 10 अगस्त 2022 कांवरियों/श्रद्वालुओं की भीड़ रहेगी, जिसके दृष्टिगत दिनांक 14 जुलाई 2022 से 12 अगस्त 2022 तक सभी नामित मजिस्टेªटों द्वारा सभी मार्गो तक निरन्तर भ्रमणशील रहकर सर्तक दृष्टि रखी जायेगी। उक्त अवसर पर जनपद में शांति सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए दिनांक 14 जुलाई से 12 अगस्त व अग्रिम आदेशों तक अधिकारियों की विभिन्न स्थलों के लिए मजिस्टेªट के रूप में ड्युटी लगायी है जो सम्बंधित थाना/चैकी एवं पुलिस अधिकारियों/उपजिला मजिस्टेªट से समन्वय स्थापित कर भ्रमणशील रहकर शांति सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाये  रखने के लिए उत्तरदायी होंगे।

डीएम  ने खण्ड विकास अधिकारी मवई को रूदौली से मवई तक, खण्ड विकास अधिकारी रूदौली को रूदौली से सोहावल तक, खण्ड विकास अधिकारी सोहावल को सोहावल से सहादतगंज बूथ नम्बर 1 तक, सहायक आयुक्त उद्योग को सहादतगंज बूथ नम्बर 1 से बूथ नम्बर 4 तक, जिला प्रोेबेशन अधिकारी को बूथ नम्बर 4 तक अयोध्या बस्ती बार्डर तक, सहायम अभियन्ता सेतु निगम को बूथ नम्बर 4 से सेतु निगम तक, नगर शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा को सेक्टर प्रथम पाराखान चैराहा कुढ़ा केशवपुर दर्शननगर, आशापुर तक, परियोजना अधिकारी को सेक्टर द्वितीय आसिफबाग, खण्ड विकास अधिकारी पूराबाजार को सरायरासी से मयाबाजार बार्डर तक, खण्ड विकास अधिकारी मयाबाजार को मया से टण्डौली क्रासिंग गोशाईगंज अम्बेडकनगर बार्डर तक, खण्ड विकास अधिकारी मिल्कीपुर को पिठला कुमारगंज से इनायतनगर तक,

सहायक अभियन्ता निर्माण नलकूप खण्ड को इनायतनगर से रानीबाजार तक, खण्ड शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा मिल्कीपुर को रानीबाजार से अयोध्या बाईपास रोड तक, खण्ड विकास अधिकारी तारून को चैरे बाजार से कोतवाली बीकापुर तक, खण्ड शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा बीकापुर को कोतवाली बीकापुर से थाना पूराकलन्दर तक, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी को थाना पूराकलन्दर से फैजाबाद बाईपास रोड तक, खण्ड शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा पूरा को अयोध्या बस्ती सीमा से नये सरयू पुल से साकेत पेट्रोल पम्प के सामने बाईपास पुल तक, सहायक अभियन्ता बाढ़ नियंत्रण को कटरा से बंधा तिराहा तक,

सहायक अभियन्ता नलकूप निर्माण खण्ड को बंधा तिराहा से साकेत पेट्रोल पम्प के सामने बाईपास पुल तक, सहायक अभियन्ता बाढ़ कार्यखण्ड को साकेत पेट्रोल पम्प के सामने पार्किंग स्थल पर, सहायक अभियन्ता नलकूप निर्माण खण्ड को बंधा तिराहा से श्रृंगार हाट तक तथा अवर अभियन्ता उत्तर प्रदेश जलनिगम ग्रामीण को बूथ नम्बर 4 से मोहबरा चैराहा लंगड़बीर चैराहा से टेढ़ीबाजार तक मजिस्टेªट नामित किया गया है।

इसी क्रम में अयोध्या मेला क्षेत्र के तहत मुख्य राजस्व अधिकारी को जोनल मजिस्टेªट घाट जोन, सहायक अभियन्ता सरयू नहर खण्ड को सरयू पुल के पश्चिम गोला घाट तक, सहायक अभियन्ता लो0नि0वि00 प्रान्तीय खण्ड को गोला घाट से राजघाट तक, खण्ड शिक्षा अधिकारी मयाबाजर बेसिक शिक्षा को सरयू पुल से संत तुलसीदास घाट तक तथा अवर अभियन्ता उ0प्र0 जलनिगम ग्रामीण को संत तुलसी घाट से स्फटिक शिला तक मजिस्टेªट नामित किया गया है।

नागेश्वर नाथ जोन के लिए परियोजना निदेशक डीआरडीए को जोनल मजिस्टेªट तथा अपर जिला सहकारी अधिकारी को राम की पैड़ी व क्षेत्र व बैरियर के लिए, अपर जिला सहकारी अधिकारी को नागेश्वरनाथ बैरियर व प्रवेश गेट तक, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी को नागेश्वरनाथ मंदिर गर्भगृह व्यवस्था के लिए व प्राविधिक सहायक भूमि संरक्षण कार्यालय को नागेश्वर नाथ मंदिर निकासी व्यवस्था के लिए अधिकारी नामित किये है।

हनुमानगढ़ी जोन के लिए अपर जिला मजिस्टेªट एल/ए0 को जोनल मजिस्टेªट व अपर जिला सहकारी अधिकारी को हनुमानगढ़ी तिरहा बैरियर से हनुमानगढ़ी गेट तक, अवर अभियन्प्ता सिंचाई खण्ड को हनुमानगढ़ी मंदिर प्रवेश व्यवस्था, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी को हनुमानगढ़ी दर्शन व्यवस्था, अवर अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 को हनुमानगढ़ी मंदिर निकासी व्यवस्था, जिला विद्यालय निरीक्षक को कनक भवन दर्शन एवं निकासी व्यवस्था, वाणिज्य कर अधिकारी, राज्य कर को क्षीरेश्वर नाथ मंदिर दर्शन व निकासी व्यवस्था व सहायक अभिलेख अधिकारी को यातायात व्यवस्था प्रभारी अयोध्या मेला क्षेत्र नामित किया गया है।
जिला मजिस्टेªट ने कहा कि मजिस्ट्रेट ड्यूटी में लगाये गये जिन अधिकारियों का स्थानान्तरण हो गया हो अथवा पूर्व से अवकाश पर हो, उनके स्थान पर उनका कार्य देखने वाले अधिकारी मजिस्ट्रेट ड्यूटी करेगें तथा तत्काल इस कार्यालय को भी अवगत करायेगें। सभी अधिकारीगण आवश्यकतानुसार अपने अधीनस्थ अधिकारियों का भी सहयोग ले सकते है।

नगर मजिस्ट्रेट तथा रेजीडेन्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या अपने-अपने आवंटित क्षेत्र उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, उप जिला मजिस्ट्रेट सोहावल, उप जिला मजिस्ट्रेट बीकापुर, उप जिला मजिस्ट्रेट मिल्कीपुर, उप जिला मजिस्ट्रेट रूदौली अपनी-अपनी तहसील में शान्ति, सुरक्षा एवं कांवड़ियों की सुविधा के लिए आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायेगें। अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद अयोध्या नगरीय क्षेत्र तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट, प्रशासन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र की शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु उत्तरदायी होगें। अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर अयोध्या कावंड़ियों के जलाभिषेक कार्यक्रम के प्रभारी होगें। सभी अधिकारियों द्वारा कोविड-19 महामारी एवं संचारी रोगो के दृष्टिगत अद्यतन दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें एवं करायें।

ALSO READ

JOIN

पत्रकार को धमकी देना पुलिस पुत्र को पड़ा महंगा

Relaxing music for meditation

बीएचयू : शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए संस्थानों को आकांक्षी होने के साथ साथ स्वयं को करना होगा तैयार

 https://www.ayodhyalive.com/uttar-pradesh-wi…e-13-expressways/

राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा को 21वीं सदी के आधुनिक विचारों से जोड़ना : PM मोदी

 https://www.ayodhyalive.com/the-murder-of-a-…e-teachers-house/

प्रवेश सम्बधित समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Click here to purchase Exipure today at the most reduced cost accessible.

घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मिल रही सब्सिडी, बिजली बिल का झंझट खत्म

बीएचयू : कालाजार को खत्म करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण खोज

आम की बागवानी को प्रदेश सरकार दे रही है बढ़ावा

ये है दुनिया का सबसे महंगा आम : सुरक्षा में लगे 3 गार्ड और 6 कुत्ते, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

भारतीय आमों की विदेशी बाजार में जबरदस्त मांग

Hi Friends, This is my YouTube Channel. Please Subscribe and Support this Youtube Channel To Grow

Relaxing music for meditation

https://youtube.com/channel/UCd-4ivX96XkPm2sgSq9LlRw?sub_confirmation=1

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति