Advertisements




बीएचयू : राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर में जल एवं पादप संरक्षण में अभुतपूर्ण उपलब्धि
बीएचयू : पूर्वांचल क्षेत्र में इस ग्रीष्मकाल में वातावरण का तापमान लगातार 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक का बना हुआ है और ऐसे में सभी जीव एवं पादप जल के लिए संघर्ष कर रहे है। राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर में जल संरक्षण में अभुतपूर्ण तरक्की की है एवं साथ ही में जल प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
आचार्य प्रभारी प्रो0 विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में पौंधो के संरक्षण का विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया है जिसमें की मूलतः मई एवं जून महिने में पौधों का विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसमें पौधों को उपयुक्त इष्टतम जल देकर संरक्षित किया जा रहा है। विगत वर्षों में बीएचयू के दक्षिणी परिसर में लगभग 10,000 पौंधों का सघन पौधरोपण किया गया है। इन पौधों को इस प्रतीकूल परिस्थिती में बचाये रखना एक चुनौतीपूर्ण कार्य एवं बहुउपयोगी उद्देश्य हैं।
https://www.youtube.com/channel/UCs8PPJM3SmMZdIMQ6pg4e1Q?sub_confirmation=1
विन्ध्य क्षेत्र में स्थित मिर्जापुर के इस निकटवर्ती भू-भाग में जलस्तर की भारी कमी रहती है और ग्रीष्म ऋतु में यह जल की समस्या और विकराल हो जाती है ऐसी परिस्थिती में पौधों का संरक्षण एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। इस समस्या से निपटने के लिए आचार्य प्रभारी, राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर, प्रो0 विनोद कुमार मिश्र ने एक योजना का सुझाव दिया एवं इसे निकटवर्ती स्थानीय लोगो में साझा किया।
इस योजना के तहत हर घर में इस्तमाल की जाने वाली एक लीटर की अनउपयुक्त बोतल में सूक्ष्म छीद्र बनाकर उसमें जल भर के पौंधों के समीप जमीन में खोदकर दबाकर रखना है जिससे की पौधे की जड़ को एक से दो दिन तक जल की प्राप्ती होती रहेगी, जिससे कि इस भीषण गर्मी से पौधो को बचाया जा सकता है। .
परिसर में गतवर्ष वर्षा ऋतु में रोपित पौधों के संरक्षण हेतु इस प्रयोग के तहत एक लीटर की बोतल को पौधों के समीप स्थापित कर उन पौधों को संरक्षित करने का कार्य लगातार किया जा रहा है। इस पुनित कार्य को करने के लिए प्रो0 मिश्र ने परिसर के सभी शैक्षणिक, गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों एवं निकटवर्ती स्थानीय लोगो को करने के लिए प्रेरित किया और सुझाव दिया।
दक्षिणी परिसर में इस आगामी मानसून सत्र के लिए 16,000 पौधों को रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है तथा स्थानीय वातावरण के लिए उपयुक्त माने जाने वाली नीम, सागौन एवं बास के पौधों को रोपित करने का ध्येय बनाया है। आने वाले समय में परिसर स्थित ग्रीन हाऊस का नवीनीकरण एवं रबी की खेती में अलसी को वरियता दी जायेगी। आचार्य प्रभारी, राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर, प्रो0 विनोद कुमार मिश्र ने स्थानीय लोगो को दक्षिणी परिसर द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं में उनकी सहभागिता के लिए आमंत्रित किया।
https://www.ayodhyalive.com/11516-2/
ADVERTISEMENT
https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrhybrid
https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrcpa
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
Advertisements