Friday, March 29, 2024
spot_img

अयोध्या के प्रमुख स्थलों पर 3.06 लाख दीप प्रज्जवलन किया जायेगा

72 / 100

अयोध्या के प्रमुख स्थलों पर 3.06 लाख दीप प्रज्जवलन किया जायेगा

अयोध्या : जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि दीपोत्सव 2022 के आयोजन के अवसर पर धार्मिक स्थलों, मठ-मंदिरों तथा नगर के विद्यालयों में दीपोत्सव का आयोजन 23 अक्टूबर 2022 को किया जाना प्रस्तावित है। दीपोत्सव हेतु सामाग्री पर्यटन विभाग द्वारा धार्मिक स्थलों पर 21 अक्टूबर 2022 को उपलब्ध करा दी जायेगी तथा विद्यालयों के दीपोत्सव हेतु सामाग्री विगत वर्ष की भांति राजकीय इंटर कालेज अयोध्या में 20 अक्टूबर को उपलब्ध करा दी जायेगी, जिसका वितरण किया जायेगा।

छठवे भव्य दीपोत्सव २०२२ को सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट ने लगायी मजिस्ट्रेट ड्युटी

JOIN

जिलाधिकारी ने बताया कि दीपोत्सव 2022 के अवसर पर अयोध्या के प्रमुख स्थलों पर 3.06 लाख दीप प्रज्जवलन किया जायेगा,

जिसमें श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में 1 लाख दीप प्रज्जवलि किया जायेगा। इसी तरह कनक भवन में 10 हजार, हनुमानगढ़ी व सुग्रीव किला/पर्वत में 5-5 हजार, मणि पर्वत पर 2 हजार, राम बल्लभ कुंज व बड़ा जानकी घाट में 6-6 हजार, बड़ा भक्त माल रामघाट व मणि राम छावनी में 8-8 हजार, राज सदन व लक्ष्मण किला में 5-5 हजार, अशर्फी भवन में 4 हजार, दशरथ महल बड़ी जगह व श्रीराम मन्त्रार्थ मण्डपम में 8-8 हजार, भरतकुण्ड में 25 हजार, दिगम्बर अखाड़ा में 3 हजार, राजा दशरथ की समाधि स्थल में 10 हजार, गिरिजाकुण्ड में 2 हजार, राम कचहरी में 3 हजार, गुप्तारघाट में 20 हजार, मुण्डा शिवाला नयाघाट में 2 हजार, करतलिया बाबा मंदिर नयाघाट पर 2 हजार, राधा कृष्ण मंदिर टेढ़ीबाजार में 2 हजार, पत्थर मंदिर अयोध्या में 2 हजार,

चित्रगुप्त मंदिर में 2 हजार, हनुमान गुफा मंदिर में 2 हजार, छोटी देवकाली मंदिर में 2 हजार, बड़ी देवकाल मंदिर में 4 हजार, श्री सांई मंदिर चैदह कोसी अयोध्या में 2 हजार, रंग महल मंदिर में 2 हजार, राजा राज रत्न सिंहासन मंदिर में 2 हजार, शिव मंदिर रामघाट में 2 हजार, जालपा मंदिर में 2 हजार, अष्टभुजा माता मंदिर में 5 हजार, विभीषण कुण्ड में 3 हजार, सरयू लेवशशि हनुमान मंदिर में 2 हजार, कलिकुन्ज मंदिर में 2 हजार, दन्तधवन कुण्ड में 5 हजार, लौहारी पडाइन मंदिर विराजमान ठाकुरजी में 2 हजार, सीय राम जानकी किला लक्ष्मण घाट में 5 हजार, ठाकुर विजय राघव कुंज गोलाघाट में 1500, सुतीक्षण आश्रम अयोध्या में 1 हजार, खडेश्वरी मंदिर में 1500, गुरूद्वारा नजर बाग में 5 हजार व रामलला भवन मंदिर स्वर्गद्वारा में 2 हजार दीप इस तरह 44 स्थानों में कुल 3 लाख 06 हजार दीप प्रज्जलित किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि अयोध्या के विभिन्न विद्यालयों में इस बार दीपोत्सव के दीप जलायें जायेंगे, जिसमें डा0 अम्बेडकर बालिका इंटर कालेज चांदपुर अयोध्या में 1 हजार, पृथ्वीराज चैहान इंटर कालेज बरवा मोतीनगर में 1 हजार, अमर शहीद अशफाक उल्ला मेमोरियल इंटर कालेज दरगाही नगर में 1 हजार, आर0बी0 एकेडमी इंटर कालेज हासापुर में 1 हजार, ग्लोबल इंटर कालेज मऊ यदुवंशपुर में 1 हजार,

हरीश कान्वेंट इंटर कालेज गंजा में 1 हजार, नेशनल वेन्स एकेडमी बालिका उ0मा0वि0 मिर्जापुर मुमताजनगर में 1 हजार, आदर्श बाल शिक्षा निकेतन बालिका इंटर कालेज पलिया शाहबदी में 1 हजार, राजकीय हाईस्कूल भदौली में 1 हजार, गंगा प्रसाद रविदास इंटर कालेज रानोपाली में 1 हजार, जयगणेश बालिका उ0मा0 विद्यालय देवकाली में 1 हजार, आचार्य नरेन्द्र देव इंटर कालेज शमशुद्दीनपुर में 1 हजार, रामसेवक इंटर कालेज पाराखाना दर्शननगर में 1 हजार, सुशीला देवी बब्बन सिंह उ0मा0वि0 कुढ़ाकेशवपुर दर्शननगर 1 हजार, केशरी नन्दन विद्या मंदिर उ0मा0वि0 कल्लू का पुरवा दर्शननगर में 1 हजार, शिवलघु इंटर कालेज में 1 हजार, राजकीय बालिका इंटर कालेज में 1 हजार, तुलसी राजकीय कन्या इंटर कालेज में 1 हजार, राजकीय इंटर कालेज में 1 हजार,

साहबदीन सीताराम बालिका इंटर कालेज में 1 हजार, मैथोडिस्ट मिशन गल्र्स इंटर कालेज में 1 हजार, कनौसा कान्वेंट गल्र्स इंटर कालेज में 1 हजार, एमएलएमएल इंटर कालेज में 1 हजार, फाब्र्स इंटर कालेज में 1 हजार, एसएसवी इंटर कालेज में 1 हजार, महाराजा इंटर कालेज में 1 हजार, लक्ष्मण बाल विद्या मंदिर में 1 हजार, गुरूनानक एकेडमी गल्र्स इंटर कालेज में 1 हजार, शिव नारायण सिंह बालिका इंटर कालेज वजीरगंज मं 1 हजार, डी0जी0आई0 इंटर कालेज मुगलपुर में 1 हजार, जनता अवध इंटर कालेज में 1 हजार, अयोध्या समाजसेवा बालिका उ0मा0वि0 में 1 हजार,

एम0डी0 गल्र्स इंटर कालेज में 1 हजार, शिवदयाल जायसवाल सरस्वती बी0मा0ई0का0 तुलसीनगर में 1 हजार, सेन्ट मैरी हायर सेकेंडरी स्कूल कैंट में 1 हजार, सरस्वती विद्या मंदिर उ0मा0वि0 रामनगर में 1 हजार, रघुनाथ कौशल बालिका इंटर कालेज कनीगंज में 1 हजार, विमला देवी इंटर कालेज पहाड़गंज में 1 हजार, कृष्णकुमार श्री उ0मा0वि0 स्वतंत्र नगर शाहगंज में 1 हजार, ग्रामर इंटर कालेज लालबाग में 1 हजार, ओ0पी0एस0 उ0मा0वि0 निराला नगर में 1 हजार, गुरूनानक गल्र्स हाईस्कूल खिड़की अलीवेग में 1 हजार,

बाबा ककोरे हनुमंत आदर्श बालिका इंटर कालेज आचार्य नगर नाका में 1 हजार, संजीमुल कुरेश गल्र्स इंटर कालेज नियावां में 1 हजार, ठकरा मुस्लिम इंटर कालेज धारा रोड में 1 हजार, एस0बी0 सेन्ट्रल सरस्वती गार्डेन कान्वेंट इंटर कालेज पठान टोलिया अमानीगंज में 1 हजार, सरस्वती विद्या मंदिर उ0मा0वि0 नानकपुर साकेत में 1 हजार, राजकीय इंटर कालेज में 1 हजार कुल 48 विद्यालयों में 48 हजार दीप प्रज्जवलित किये जायेंगे। इस तरह धार्मिक स्थलों व विद्यालयों को मिलाकर कुल 3 लाख 54 हजार दीप प्रज्जवलित किये जायेंगे।

इसके सम्बंध में कार्ययोजना के अनुसार कार्य करने हेतु पर्यटन विभाग को निर्देश दिये गये है तथा सम्बंधित संस्थानों से समन्वय करने का भी सम्बंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिये गये है।

ALSO READ

आयुर्वेद कैसे काम करता है – क्या है तीन दोष ?

सम्पूर्ण भोजन के साथ अपने बच्चे का पूर्ण विकास सुनिश्चित करें : आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे 

वजन कम करने में कारगर हे ये आयुर्वेदिक औषधियाँ :आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे

सोने से पहले पैरों की मालिश करेंगे तो होंगें ये लाभ: आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे

कुलपति अवध विश्वविद्यालय के कथित आदेश के खिलाफ मुखर हुआ एडेड डिग्री कालेज स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ

अयोध्या में श्री राम मंदिर तक जाने वाली सड़क चौड़ीकरण के लिए मकानों और दुकानों का ध्वस्तीकरण शुरू

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि परिसर के विकास की योजनाओं में किया बड़ा बदलाव

पत्रकार को धमकी देना पुलिस पुत्र को पड़ा महंगा

बीएचयू : शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए संस्थानों को आकांक्षी होने के साथ साथ स्वयं को करना होगा तैयार

राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा को 21वीं सदी के आधुनिक विचारों से जोड़ना : PM मोदी

प्रवेश सम्बधित समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मिल रही सब्सिडी, बिजली बिल का झंझट खत्म

बीएचयू : कालाजार को खत्म करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण खोज

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति