Wednesday, April 17, 2024
spot_img

कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति का गौरवमयी 2 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर आयोजित किया गया स्वागत समारोह

कृषि विश्वविद्यालय किसानों का तीर्थ स्थल – कुलपति-डॉ बिजेंद्र सिंह ।

JOIN

कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति 2 वर्ष के गौरवमय एवं उपलब्धि भरे कार्यकाल पर किये गये सम्मानित।

विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन।

कृषि विश्वविद्यालय किसानों का तीर्थ स्थल है, जो छात्रों तथा किसानों के लिए ही जाना जाता है। पहले छात्रों के बारे में सोचें। क्योंकि वही देश के भविष्य हैं। इसके बाद किसानों का नंबर आता है। ईमानदारी केवल लगनी ही नहीं चाहिए बल्कि दिखाई भी पढ़नी चाहिए। बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए मैं पूरी तरह से दृढ़ संकल्प हूं। सभी साथी बच्चों को शिक्षित एवं दीक्षित करने में पूरा सहयोग दें। साथ ही साथ खेलकूद को भी प्राथमिकता दें। तभी उनका सर्वांगीण विकास होगा । अच्छी जगह बैठने पर अच्छी सोच होती है, सकारात्मक सोच पर ही आगे बढ़ा जा सकता है।”यह बातें आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय कर्मियों की ओर से आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार डॉ ए पी राव की अध्यक्षता में गठित आयोजन समिति द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति ने आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ किया कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद कुलपति की धर्मपत्नी श्रीमती मीना सिंह ने आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया। आयोजन समिति की ओर से कुलपति एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सिंह को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति श्री सिंह ने कहा कि मेरा दृढ़ संकल्प है कि आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय समूचे देश में अग्रणी विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित कर सकूं।विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह का बीता वर्ष उपलब्धियों भरा रहा,जहाँ दैनिक श्रमिकों का विनियमितीकरण, विशवविद्यालय का सुन्दरीकरण,अप्रयोजय भूमि विकसित कर खेती योग्य बनाना,नवीन प्रजातियों का विकास,छात्रों को रोजगार,नवीन खेल मैदान का निर्माण एवं आधुनिकतम् खेल सुविधाएं, नये कृषि विज्ञान केन्द्र, सरकार से कृषि विज्ञान हेतु भूमि, के वी के 26 किलोमीटर बाउंड्री वाल का निर्माण , शिक्षा के साथ-साथ शोध एवं प्रसार के कार्यों को लेकर पदों को भी भरे जाने आदि का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि कुलपति डाँ सिंह ने मौजूद शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों को ऐसी शिक्षा दें कि समूचे हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा फेलोशिप राष्ट्रीय स्तर इसी विश्वविद्यालय के बच्चों को प्राप्त हो। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में जल्दी ही टेक्नोलॉजी फार्म स्थापित होगा, तथा इस कृषि विश्वविद्यालय को एग्री टूरिज्म के रूप में स्थापित करूंगा और कहा कि प्रत्येक कृषि फार्म की बाउंड्री वॉल निर्मित कराई जाएगी। कुलपति डाँ सिंह ने कहा कि संस्था के हित में कभी-कभी कड़े कदम भी उठाने पड़ते हैं, बीज उत्पादन में अभी हमारा विश्वविद्यालय बहुत पीछे था जिसमें बढोत्तरी हुई है,लेकिन अभी और बढाने के लिए हमें पूरी मेहनत और लगन से काम करना होगा इसके साथ ही साथ मेरा प्रयास है कि इस विश्वविद्यालय में गरीब बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ जमीन, तालाब सहित अन्य संसाधन उपलब्ध कराकर उन्हें स्वावलंबी बनाया जाए। क्योंकि पढ़ाई के साथ-साथ कमाई भी बहुत जरूरी है। उन्होंने अपने सफलतम 2 वर्ष के कार्यकाल पर कार्यक्रम में मौजूद सभी विश्वविद्यालय कर्मियों, अधिकारियों, अधिष्ठाताओं का अपार सहयोग मानते हुए उन्हें धन्यवाद तथा बधाई दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार डॉ ए पी राव ने कहा कि वर्तमान कुलपति जी के मेहनत और प्रयास का परिणाम है कि विश्वविद्यालय रैंकिंग में 16 पायदान ऊपर पहुंच गया है, उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण में कुलपति का विशेष योगदान रहा है, शिक्षा, शोध व प्रसार के मामले में विश्वविद्यालय को वित्तीय संसाधन कुलपति के विशेष प्रयास से प्राप्त हो रहा है। विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, समस्त निदेशक,कुलसचिव, वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक, वैज्ञानिक कर्मचारी एवं छात्रों आदि ने कुलपति के कार्यकाल में हुई विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को एक-एक करके गिनाते हुए विगत 2 वर्षों के कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
आज के दिन विश्वविद्यालय में स्थित परिसर चिकित्सालय द्वारा पशु चिकित्सा महाविद्यालय के 23वें स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र एवं कर्मियों द्वारा 35 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए सह प्राध्यापक एवं कुलपति के निजी सचिव डॉ जसवंत सिंह ने कुलपति के 2 वर्ष के सफलतम कार्यकाल पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ डी के द्विवेद्वी ने कार्यक्रम में पधारे विश्व विद्यालय के समस्त शिक्षक, वैज्ञानिक, कर्मचारी एवं छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम आयोजक के सहयोगी एवं प्रेस मीडिया का धन्यवाद ज्ञापित किया।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति