पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर चौकसी बढ़ी, पुराने सरयू पुल से अयोध्या आवागमन पर प्रतिबंध
गोंडा। अयोध्या धाम में मकर संक्रान्ति स्नान पर्व व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है। मीडिया सेल गोंडा की तरफ से रुट डायवर्जन प्लान जारी किया गया है।
सीओ तरबगंज सौरभ वर्मा, प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज मनोज कुमार राय व सरयू घाट चौकी प्रभारी शिव लखन सिंह ने आर आर एफ छठी वाहिनी मेरठ के जवानों के साथ पुराने पुल से दुर्गागंज माझा में फ्लैग मार्च किया। पुल पर आवागमन करने वाले संदिग्धों को रोककर जांच पड़ताल करने के साथ-साथ पहचान पत्र की जांच भी की गई।
सरयू नदी के किनारे बसे गांवों की तरफ ड्रोन कैमरा उड़ाकर सुरक्षा व्यवस्था की जांच पड़ताल कर ग्रामीणों से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। नदी किनारे बसे गांव दुर्गागंज माझा, महेशपुर व लोलपुर के ग्रामीणों से बातचीत कर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी देने को निर्देशित किया है। कटरा तिराहे से पुराने सरयू पुल की तरफ पैदल यात्रा करने वालों को निर्देशित करते हुए पुलिस ने कहा है आवश्यक कार्य से ही लोग आवागमन करें।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने कहा मंगलवार सुबह आठ बजे से दर्जी कुआं, दयानंद मोड़ वजीरगंज, कोल्ड स्टोर चौराहा, कटी तिराहा, किशुनदासपुर मोड़, टिकरी मोड़, परशुरामपुर मोड़, लोलपुर हाइवे, खजुरिया मोड़ से बड़े वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। वहीं कटरा तिराहे से होते हुए दुर्गागंज माझा के रास्ते पुराने सरयू पुल पर जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाएगा।