विश्वविद्यालय प्रवेश समन्वयक प्रो0 विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर के साथ चार संघटक महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। स्नातक व परास्नातक, बी0वोक0, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट के साथ परिसर एवं महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों एमएड, बीपीएड, एलएलबी त्रिवर्षीय, पंचवर्षीय, बीफार्मा, डीफार्मा के साथ अन्य रोजगार परक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन कर सकते है।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी
ने बताया कि परिसर के संचालित पाठ्यक्रमों का सम्पूर्ण विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट आरएमएलएयू इंट्रेंस डाॅट इन पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी प्रवेश सूचना पट पर जाकर विषय का चयन करते हुए आवेदन शुल्क जमा कर पंजीकरण कर सकते है।