Monday, April 29, 2024
spot_img

रमज़ानुल मुबारक में मिलता है सत्तर गुना सवाब : कारी मुनीर अहमद

54 / 100

रमज़ानुल मुबारक में मिलता है सत्तर गुना सवाब :कारी मुनीर अहमद

रुदौली(अयोध्या)रमजान का मुबारक महीना शुरू हो चुका है अल्लाह तआला ने इस पाक महीने को बड़ा ही खैर व बरकत वाला बनाया है यह महीना वह है जिसमें रोजे रखना फर्ज और जरूरी और दीन ए इस्लाम के बुनियादी आमाल में से है बगैर शरई उज्र के रोजे न रखना बहुत बड़ा गुनाह और जुर्म है हर मुसलमान पर जरूरी है कि रमज़ानुल मुबारक का बहुत ऐहतिराम करे और सारी इबादतों को खूब ज्यादा से ज्यादा अदा करे।यह बातें रुदौली क्षेत्र के मदरसा दारुल उलूम फैज़ुल कुरअन गेरौंढा शरीफ के प्रबंधक कारी मुनीर अहमद ने कही।उन्होंने कहा नमाज का एहतिमाम और पाबंदी करें कुरआन पाक की तिलावत करें इसी महीने मे कुरआन पाक नाज़िल हुआ है।

अल्लाह तआला की याद,जिक्र और दुआ में गुनाहों से तौबा इस्तिगफार करें और नबी करीम सल्लल्लाहो अलैहेवसल्लम पर दुरूद व सलाम पढ़कर इस महीने को गुजारें। इस महीने मे नेकियों का सवाब अन्य दिनो से 70 गुना बढ़ा दिया जाता है।इसलिए हर तरह से खूब ज्यादा से ज्यादा सवाब कमाने की और आखिरत को बेहतर बनाने की कोशिश करना चाहिए और बेकार की बातों और कामों से दूर रहें।कारी मुनीर अहमद ने कहा की और इबादतों के साथ साथ इस महीने में अपने माल को राहे खुदा में खर्च करके खूब सदका व खैरात करना चाहिए और तरावीह की नमाज जो इशा के बाद 20 रकात हैं पूरे महीने पाबन्दी से साथ अदा करें।
इस महीने के आखिरी 10 दिनों मे ऐतिकाफ किया जाता है।यह बड़ी अहम और मसनून इबादत है।यह महीना बड़ा ही कीमती है इसका और इसकी कद्र करें।उन्होंने कहा कि इस महीने में एक रात बड़ी अजमत वाली रात आती है।जिसे शब ए कद्र कहते हैं।इस रात में इबादत का सवाब आम दिनों के हजार महीनों की रातों की इबादत के सवाब से बढ़कर है।
यह महीना हमदर्दी का महीना है इस महीने में गरीब और जरूरतमंदों और मोहताजों की मदद करना,भूखे को खाना खिलाना और प्यासे को पानी पिलाना,नंगों को कपड़े पहनाना बहुत बड़ा सवाब का काम है।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति