नैक से प्राप्त ए प्लस प्लस सर्टिफिकेट महामहिम से साझा करेगा गोरखपुर विश्वविद्यालय
रक्षा मंत्री सहित विशिष्ठ पुरातन छात्रों से भी साझा किया जाएगा सर्टिफिकेट
गोरखपुर: नैक मूल्यांकन में ए प्लस प्लस ग्रेड तथा 3.78 स्कोर को ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की आईक्यूएसी टीम कुलपति प्रो. राजेश सिंह के नेतृत्व में माननीय कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल से कल राजभवन में मुलाकात करेगी।
इस अवसर पर कुलपति नैक द्वारा दिए गए ए प्लस प्लस सर्टिफिकेट को महामहिम के साथ साझा करेंगे। इस टीम में नैक के सभी क्राइटेरिया कोऑर्डिनेटर्स तथा विश्वविद्यालय के अधिकारी शामिल हैं। बैठक में विश्वविद्यालय की नैक की उपलब्धियों और आगे की कार्य योजना पर प्रस्तुति होगी। औपचारिक बैठक के बाद राजभवन में दोपहर भोज भी पर भी चर्चा होगी।
कुलपति प्रो सिंह ने बताया कि महामहिम से ए प्लस प्लस सर्टिफिकेट साझा करने के उपरान्त विश्वविद्यालय सर्टिफिकेट को रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह सहित अपने विशिष्ट पुरातन छात्रों से भी साझा करेगा। साथ ही ए प्लस प्लस सर्टिफिकेट को विश्वविद्यालय के विभागों को भी दिया जाएगा।