🟢मीडिया में आने वाली खबरों पर रखी जाए नजर – डीएम
🟣आचार संहिता के उल्लंघन पर हो प्रभावी कार्यवाही – डीएम
गोंडा। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने यातायात प्रबंधन को लेकर एआरटीओ को निर्देश दिए की पहले से ही सभी वाहनों की व्यवस्था कर ली जाए ताकि पोलिंग पार्टियों को रवाना करने में कोई परेशानी ना आए। साथ ही कहा कि विपरीत परिस्थितियों में वाहन के माध्यम से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने हेतु पर्याप्त निर्देश दे दिए जाए। इसके अलावा उन्होंने मीडिया को लेकर निर्देश दिए कि एमसीएमसी कमेटी द्वारा प्रतिदिन मीडिया में छपने वाली खबरों एवं विज्ञापनों का अनुश्रवण किया जाए।
प्रसारित होने वाली पेड न्यूज़ पर भी निगरानी रखी जाए। साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जाए। आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले किसी भी कंटेंट के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए इसके अलावा उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वह सभी बूथों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं को उपलब्ध करायें। जिन बूथों पर साइनेज ना बने हो वहां पर साइनेज बनवाया जाए। इसके अलावा उन्होंने स्पेशल बूथ बनाने, फार्म के डिस्पोजल, स्वीप कार्यक्रम आदि को लेकर अधिकारियों का निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य विभाग, दुग्ध विभाग, युवा कल्याण विभाग एवं अन्य विभागों को अपने स्तर से मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए।
🔴हैंडबिल पंपलेट आदि पर हो नाम संख्या व पता की जानकारी
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जनपद के सभी प्रिंटिंग प्रेस अपने यहां छपने वाले राजनीतिक हैंडबिल पम्पलेट आदि की सूचना जिला प्रशासन को जरूर उपलब्ध करायें। राजनीतिक हैंड बिल और पम्पलेट आदि पर उनकी संख्या, नाम और पता आदि जरूर होना चाहिए। यदि किसी प्रेस द्वारा इसमें लापरवाही बरती जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एमसीएमसी कमेटी को इस पर निगरानी रखने के निर्देश दिए।