Tuesday, May 21, 2024
spot_img

NEP के विभिन्न आयामों पर विमर्श आज से डी डी यू में आयोजित हो रहें हैं ऑनलाइन कार्यक्रम

69 / 100

NEP के विभिन्न आयामों पर विमर्श आज से डी डी यू में आयोजित हो रहें हैं ऑनलाइन कार्यक्रम

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देश के अनुरूप में दी.द.उ. गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के यूजीसी-एचआरडी सेंटर द्वारा नई शिक्षा नीति के विभिन्न आयामों पर आज से विमर्श शुरू हो रहा है. डीडीयू का एचआरडी सेंटर चार वर्कशॉप आयोजित करा रहा है. यह सभी वर्कशॉप 15, 16, 17 एवं 21 जून को ऑनलाइन आयोजित हो रही हैं । इस ऑनलाइन वर्कशॉप में विभिन्न विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के शिक्षक सहभागिता कर रहे हैं।

एचआरडी सेंटर के निदेशक प्रो.रजनी कांत पाण्डेय ने बताया कि उक्त ऑनलाइन वर्कशॉप में इंदिरा गाँधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी अमरकंटक के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ,एचएनपी गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर की कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति प्रो आलोक कुमार चक्रवाल एवं सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार के कुलपति प्रो के एन सिंह, का उद्बोधन होगा।

ये रहेंगे विषय

1.मल्टी डिसिप्लिनरी एजुकेशन( ( बहु विषयक शिक्षा)
2.सी यू ई टी (सेंट्रल यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट)
3.एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी)
4.एकेडमिक रिसर्च इंटिग्रिटी( अकादमिक शोध शुचिता)

वर्कशॉप के समन्वयक एवं अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया पहला वर्कशॉप आज दिनाँक 15 जून को , अपरांह 12.30 से आयोजित होगा, जिसमें मुख्य वक्तव्य इंदिरा गाँधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी अमरकंटक के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी देंगे। इस वर्कशॉप का विषय मल्टी-डिसिप्लिनरी एजुकेशन ( बहु विषयक शिक्षा) है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. राजेश सिंह जी करेंगे।

ट्रांस-डिसिप्लिनरी (विषयेतर) शोध को प्रोत्साहित करने के लिए बीएचयू की नई पहल https://t.co/LrnplKhmR4

JOIN

— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) June 13, 2022

https://www.voiceofayodhya.com/

https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrcpa

https://amzn.to/38AZjdT

वर्कशॉप को लेकर है ख़ासा उत्साह

NEP 2020 पर आयोजित हो रहे वर्कशॉप के समन्वयक एवं अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि वर्कशॉप में सहभागिता को लेकर बहुत ही उत्साह है। अभी तक विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के 300 से अधिक शिक्षकों ने इसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर ली है। गूगल फॉर्म के माध्यम से निरंतर प्रतिभागियों की संख्या बढ़ रही है। इसके लिए ज़ूम एवं यूट्यूब चैनल का लिंक जारी कर दिया गया है।प्रोफेसर शुक्ल ने बताया की प्रतिभागियों को एक फीडबैक फॉर्म भी उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें उनसे वर्क शाप के बारे में उनके अनुभव एवं सुझाव लिए जाएँगे .फीडबैक फॉर्म भरने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा.

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति