हत्या व लूट जैसे जघन्य अपराध मे वांछित बाल आपचारी गिरफ्तार
अयोध्या : अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ व पुलिस उपमहानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पाण्डेय जनपद-अयोध्या महोदय द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयपाल सिंह के निर्देशन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी अयोध्या डा. राजेश कुमार तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण एवं प्र0नि0 कोतवाली अयोध्या व थानाध्यक्ष कैण्ट व स्वाट टीम अयोध्या के द्वारा मु0अ0सं0 203/2022 धारा 302/201/394/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या से सम्बन्धित अज्ञात वांछित बाल आपचारी पुत्र दिग्विजय सिंह निवासी म.न. 499 श्रीरामपुरम कालोनी देवकाली बाईपास थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या उम्र करीब 17 वर्ष को महोबरा बाईपास हाई-वे ओवर ब्रीज के नीचे समय 09.40 बजे गिरफ्तार किया गया है व अभियुक्त की निशांदेही पर आलाकत्ल बरामद करने मे सफलता प्राप्त की गई है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 01.06.2022 को श्रीरामपुरम कालोनी देवकाली बाईपास थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या सुप्रिया वर्मा पत्नी उमेश कुमार वर्मा नि. ग्राम उफरौली पठानपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर हाल पता पटवारी का पुरवा देवकाली बाईपास थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या की हत्या अज्ञात व्यक्ति द्वारा समय करीब 10.00 बजे कर दी गयी थी जिसके सम्बध मे थाना हाजा पर मु.अ.स. 203/22 धारा 302 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्र.नि. अयोध्या द्वारा की जा रही थी विवेचना के क्रम मे पतारसी सुरागरसी व सीसीटीवी फुटेज/बैक-अप आदि से बाल अपचारी पुत्र दिग्विजय सिंह निवासी म.न. 499 श्रीरामपुरम कालोनी देवकाली बाईपास थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या उम्र करीब 17 वर्ष का नाम प्रकाश मे आया ।
बाल अपचारी उपरोक्त को आज दिनांक 03.07.2022 को महोबरा बाईपास ओवर ब्रीज के नीचे समय करीब 09.40 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा बाल आपचारी द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया कि हमारा मृतका सुप्रिया वर्मा से अवैध सम्बंध वर्ष 2019 से था हम दोनो लोग परिवारीजनों की अनुपस्थिति में एक – दूसरे के घर पर मिलते थे मै मृतका सुप्रिया वर्मा से सम्बंध तोडना चाहता है क्योंकि मै और लडकियों से बात करता था किंतु मृतका सुप्रिया वर्मा द्वारा मुझे बार – बार सम्बंध बनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था जिससे मै तंग आ चुका था मौका पाकर मेरे द्वारा दिनांक 01.06.2022 जब सुप्रिया वर्मा के घर पर कोई नही था तो मै हत्या करने के नीयत से उसके घर मे लोहे का नुकीला राड अपने घर से लेकर गया ।
हम लोग आपस में सोफे पर बैठकर बात करने लगे उसी समय मृतका सुप्रिया वर्मा द्वारा अवैध सम्बंध बनाने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था इसी बात को लेकर हम दोनो मे बहस हो गई । मै उठकर अपने घर पर जाने लगा परंतु मृतका सुप्रिया वर्मा ने मुझे पकड लिया तो हमने धक्का दे दिया उसके बाद वह जमीन पर गिर गयी तो मैं वहीं पर मृतका सुप्रिया वर्मा को लोहे की नुकीली राड से गले पर मार कर हत्या कर दी । उसके बाद मै उसके दूसरे कमरे मे आलमारियों मे रखा हुआ जेवरात व रुपये लेकर चला गया।
गिरफ्तार बाल आपचारी – बाल अपचारी पुत्र दिग्विजय सिंह निवासी म.न. 499 श्रीरामपुरम कालोनी देवकाली बाईपास थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या उम्र करीब 17 वर्ष
बरामदगी-
1. दो जोडी पाव जेब , एक पीस कमरबंद , तीन जोडी पायल, 29 पीस बिछिया, चैन चार पीस सोने की , अंगूठी तीन पीस सोने की , कान की बाली एक जोडी, कान का टप्स एक जोडी, मांग टीका एक पीस, नाक की नथिया एक पीस सोने का
2.लूट का रुपया मुबलिक 25000/
3. एक अदद आलाकत्ल (भालानुमा)
4.घटना के अभि. द्वारा पहना गया धारीदार टी-शर्ट
5.लूट के पैसे से खरीदे हुए 02 जोडी जूता , 03 शर्ट , 02 पैंट
6.लूट के पैसे से खरीदा हुआ 02 जोडी पायल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री अश्विनी कुमार पाण्डेय थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
2. स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक श्री अरशद खान जनपद अयोध्या
3. थानाध्यक्ष श्री रतन कुमार शर्मा थाना कैण्ट जनपद अयोध्या
4. उ.नि.मनोज शर्मा स्वाट टीम/सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या
5. व.उ.नि.श्री लल्लन यादव थाना को.अयोध्या जनपद अयोध्यॉ
6. उ.नि. धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा थाना को.अयोध्या जनपद अयोध्या
7. उ.नि. राम प्रकाश मिश्रा थाना को.अयोध्या जनपद अयोध्या
8. हे.का. अजय सिंह स्वाट टीम/सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या
9. का. मंजीत थाना को.अयोध्या जनपद अयोध्या
10. का. पंकज कुमार थाना को.अयोध्या जनपद अयोध्या
11. का. अंकित राय स्वाट टीम/सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या
12. का. सौरभ सिंह स्वाट टीम/सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या
13. का. अभिषेक राय स्वाट टीम/सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या
14. का. अशोक राय थाना कैण्ट जनपद अयोध्या
15. का. उत्सव सिंह थाना कैण्ट जनपद अयोध्या
16. का. ओम प्रकाश थाना कैण्ट जनपद अयोध्या
17. महिला का. सूमि दास थाना को.अयोध्या जनपद अयोध्या
18. महिला शोभा थाना को.अयोध्या जनपद अयोध्या
प्रवेश सम्बधित समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Click here to purchase Exipure today at the most reduced cost accessible.
घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मिल रही सब्सिडी, बिजली बिल का झंझट खत्म
BSF Bharti 2022: 10th, 12th pass in BSF can Get Jobs on these Posts
बीएचयू : कालाजार को खत्म करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण खोज
The Home Doctor – Practical Medicine for Every Household – is a 304-page doctor-written and approved guide on how to manage most health situations when help is not on the way.
अयोध्यालाइव समाचार youtube चैनल को subscribe करें और लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहे
अयोध्या लाइव: Hi Friends, This is my YouTube Channel. Please Subscribe and Support this Youtube Channel To Grow
अयोध्या लाइव: Hi Friends, This is my YouTube Channel. Please Subscribe and Support this Youtube Channel To Grow