



गोरखपुर में स्थित चार विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने की शैक्षणिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा
गोरखपुर : गोरखपुर में स्थित चार विश्वविद्यालय के कुलपति महोदयों की बैठक दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित की गई।
बैठक में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह, महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एके सिंह, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल (रि.) अतुल वाजपेयी तथा मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर वीके पांडे शामिल हुए। बैठक में चारों विश्वविद्यालय के मध्य हस्ताक्षर किए गए एमओयू पर विस्तृत चर्चा की गई। एमओयू के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश तथा शोध में मदद किया जाएगा।

इसके साथ ही फील्ड विजिट तथा प्रोजेक्ट रिपोर्ट और इंटर्नशिप में भी बाकी विश्वविद्यालयों की सहायता करेगा। गोरखपुर विश्वविद्यालय शहर के तीनों विश्वविद्यालयों को बेसिक साइंस तथा विभिन्न भाषाओ जैसे जर्मन, फ्रेंच, स्पेनिश इत्यादि के कोर्सेज भी ऑफर करेगा। गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किया गया दो क्रेडिट का दीनदयाल उपाध्याय तथा नाथपंथ पर आधारित वैल्यू ऐडेड कोर्स बाकी विश्वविद्यालय भी ऑफर कर सकेंगे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि चारों विश्वविद्यालय मिलकर संयुक्त शोध प्रस्ताव बनाएंगे। गोरखपुर विश्वविद्यालय बाकी विश्वविद्यालयों को प्लेजिरिस्म टेस्ट की सुविधा मुफ्त में मुहैया कराएगा।
यह बैठक मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार आयोजित की गई थी। इस बैठक में चारो विश्वविद्यालय के कुलसचिव भी उपस्थित रहे।
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय तथा महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय हेल्थ, वैलनेस, फिटनेस, योग, नेचुरोपैथी आदि कॉमन कोर्स ऑफर करेगा। वही एम.एम.टी.यू रोबोटिक्स, ड्रोन तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कोर्सेज बनाएगा जो दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय भी ऑफर करेगा।
ALSO READ
https://www.ayodhyalive.com/vice-chancellors…emic-cooperation/
ADVERTISEMENT
कुलपति अवध विश्वविद्यालय के कथित आदेश के खिलाफ मुखर हुआ एडेड डिग्री कालेज स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ
अयोध्या में श्री राम मंदिर तक जाने वाली सड़क चौड़ीकरण के लिए मकानों और दुकानों का ध्वस्तीकरण शुरू
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि परिसर के विकास की योजनाओं में किया बड़ा बदलाव
पत्रकार को धमकी देना पुलिस पुत्र को पड़ा महंगा
बीएचयू : शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए संस्थानों को आकांक्षी होने के साथ साथ स्वयं को करना होगा तैयार
राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा को 21वीं सदी के आधुनिक विचारों से जोड़ना : PM मोदी
प्रवेश सम्बधित समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मिल रही सब्सिडी, बिजली बिल का झंझट खत्म
बीएचयू : कालाजार को खत्म करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण खोज
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
Advertisements
