कुलपति ने नए सत्र के प्रारम्भ को लेकर समस्त विभागाध्यक्षों, निदेशकों व समवयकों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक
नव-प्रवेशित छात्रों के लिए इंडक्शन व ओरियेंटेशन प्रोग्राम आयोजित किए जाने का कुलपति ने दिया निर्देश
बैठक में कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह ने हाॅस्टल एवं विभागों में छात्रों की मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने का दिया दिशा-निर्देश
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में शनिवार को दोपहर 12 बजे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में नये सत्र के प्रारम्भ को लेकर अधिकारियों, विभागाध्यक्षो, निदेशकों व समन्वयकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में कुलपति ने परिसर के समस्त विभागों की प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि 30 अगस्त, 2022 तक सभी विभाग अपने पाठ्यक्रमों में सीट के सापेक्ष प्रवेश कराना सुनिश्चित करें।
जिन पाठ्यक्रमों में सीटें फुल हो गई है वे पाठ्यक्रम समय-सारणी के अनुसार कक्षाएं प्रारम्भ कर दे। बैठक में कुलपति प्रो0 सिंह ने समस्त विभागाध्यक्षों से कहा कि नव-प्रवेशित छात्रों को देखते हुए सभी विभाग इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन करें जिससे छात्र अपने विश्वविद्यालय की गतिविधियों के बारे में जान सके। बैठक में कुलपति ने अधिष्ठाता छात्र-कल्याण को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय समस्त छात्रों का एक काॅमन इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन करने के लिए रूपरेखा बनाये। जिससे यहां के विद्यार्थियों को एक मंच पर लाकर सभी से अवगत कराया जा सके।
इसके अतिरिक्त कुलपति प्रो0 सिंह ने काॅमन ओरियेंटेशन प्रोग्राम आयोजित किए जाने के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में कुलपति प्रो0 सिंह ने परिसर के हाॅस्टल की सुविधाओं की जानकारी लेते हुए कहा कि विश्वविद्यालय सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो0 अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में समिति के सदस्य हाॅस्टल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया और कहा कि शीघ्र कमियों को देखकर निस्तारित करायें। बैठक में कुलपति ने समस्त विभागाध्यक्षों से कहा कि छात्रों को विभागों में स्वच्छ पानी के लिए कोई असुविधा न हो इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश प्रदान किया। इसके अलावा कुलपति ने सभी से शोध कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी विभाग अधिक से अधिक शोध प्रस्ताव तैयार करें।
बैठक में विवि सलाहकार अध्यक्ष प्रो0 अजय प्रताप सिंह, वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, कुलसचिव उमानाथ, प्रो0 आरके तिवारी, प्रो0 एमपी सिंह, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 एसएन शुक्ल, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 एनके तिवारी, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 के0के वर्मा, प्रो0 सिद्धार्थ, शुक्ल, प्रो0 अशोक राय, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 तुहिना वर्मा, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 रमापति मिश्र, डाॅ0 डीएन वर्मा, डाॅ0 विनोद चैधरी, डाॅ0 अजय कुमार सिंह, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 सिंधु सिंह, डाॅ0 प्रभात कुमार, इंजीनियर अंकित श्रीवास्तव, इंजीनियर आरके सिंह उपस्थित रहे।