शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध
गोराखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर.राजेश सिंह ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रशासनिक भवन में ध्वजारोहण किया। शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को स्किल डेवलपमेंट के हब के रूप में विकसित किया जाएगा। आज के दौर में अगर कोई बच्चा हिंदी के साथ फ्रेंच,अंग्रेजी के साथ यूरोपियन भाषाओं का अध्ययन करता है तो उसे रोजगार मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। उन्होंने कहा कि आज का वक्त एनआईआरएफ रैंकिंग, qs रैंकिंग, नैक मूल्यांकन का वक्त है। विश्वविद्यालय शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के प्रति प्रतिबद्ध है।
For You