गोमती नदी में डूबा युवक 36 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग
रुदौली(अयोध्या)रुदौली सर्किल के नवसृजित थाना बाबा बाजार क्षेत्र के अमेठी जनपद बॉर्डर पर स्थित गोमती नदी में एक युवक के डूबने का मामला प्रकाश में आया है घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है।सूचना के बाद मौके पर बाजार पुलिस और रुदौली विधायक रामचंद्र यादव पहुंचे जिन्होंने परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा है।
जानकारी के मुताबिक रुदौली विधानसभा के ग्राम सभा रेछ में सुकई पासी के बेटे सरजू प्रसाद के गोमती नदी में डूबने की बात बताई जा रही है।सूचना मिलने पर तत्काल घटनास्थल पर बाबा बाजार थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने पहुंचकर छानबीन किया।वहीं घटना की जानकारी मिलने पर रुदौली विधायक रामचंद्र यादव भी घटनास्थल पर पहुंच गए उन्होंने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की व परिजनों को ढांढस बंधाया साथ ही विधायक ने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
फिलहाल 36 घंटे बाद भी युवक का सुराग नहीं मिल पाया है जिससे परिजनों का बुरा हाल है।बाबा बाजार थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है रेस्क्यू जारी है जल्द ही गोमती नदी में डूबे युवक का सुराग लगा लिया जाएगा।