मौजूदा पीढ़ी से विभाजन का इतिहास शिद्दत से साझा हो: सांसद शंकर लालवानी
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अमर शहीद सन्त कंवरराम साहिब सिंधी अध्ययन केन्द्र में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ”विभाजन की विभीषिका” विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि इंदौर के भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि विभाजन के दौरान सिन्धी समाज की महिलाओं पर काफी अत्याचार हुआ है। उन्होंने बताया कि अध्ययन केन्द्र में लगे चित्र उनके द्वारा एकत्रित किए गए हैं। उन्होंने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि विभाजन के इतिहास को जाने और आने वाली पीढ़ी को भी विभाजन के बारे में बताएं। सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। यह निश्चित ही एकता का प्रतीक है। उन्होंने भारत के आजादी के बाद हुए विभाजन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सिन्धी समाज का हाल बहुत ही बुरा था। परन्तु वर्तमान में समाज में उन्हें सम्मान प्राप्त हुआ है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अविवि के कुलपति अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि विभाजन विश्व का बहुत ही मार्मिक विषय है। विभाजन की विभीषिका पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विभाजन का कारण बुजुर्गों का कहना न मानना रहा। कोरोना काल का उदाहरण देते हुए कुलपति ने बताया कि प्रकृति ने हमें एक साथ रहना सिखा दिया। हम आप सभी के द्वारा विभाजन की खींची गई रेखा प्रकृति मिटा देती हैं, चाहे ज्वालामुखी, बाढ़, भूकंप आदि के द्वारा ही की न हो। कुलपति ने युवाओं को मानवता जीवित रखने के लिए कहा। अगर मानवता जीवित रहेगी तो समाज में व घर में विभाजन की स्थिति नहीं पैदा होगी। साथी ही बताया कि इंदौर व अयोध्या में दो सिंधी शोध पीठ स्थापित हैं।
कार्यक्रम का संचालन ज्ञान प्रकाश टेकचंदानी ‘‘सरल‘‘ के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 आरके सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी से अयोध्या में सिन्धी समाज का एक म्यूजियम का निर्माण की आवश्यकता व्यक्त की। जिस पर सांसद ने सहमति जताते हुए बताया कि इस पर जरूर जोर दिया जाएगा। कार्यक्रम के शुभारंभ के पूर्व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया। इस दौरान विवि सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो0 अजय प्रताप सिंह, सिन्धी समाज के मुखिया बूलचंद,रोशन तोलानी, लक्ष्मण राजपाल, पवन जीवानी, विश्व प्रकाश,जेबी बाल सदन की प्रिंसिपल अंजलि, भक्त प्रह्लाद समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल, महामंत्री ओम प्रकाश, संरक्षक राजकुमार मोटवानी, पूर्व सभासद मुस्कान सावलानी, हरीश सावलानी सहित के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।